धनबाद: डीएसपी (ट्रैफिक) दिनेश कुमार गुप्ता के निर्देश और नेतृत्व में जिले में लगातार शराब के नशे में, लापरवाही से व बिना सीट बेल्ट के वाहन चालकों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. डीएसपी के निर्देश टाउन में सिटी सेंटर के समीप ट्रैफिक पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों, तेजी व लापरवाही से वाहन चला रहे चालकों और बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया. अभियान में 40 से ज्यादा वाहन चालकों का ब्रेथ एनालाइजर द्वारा जांच किया गया. तीन दर्जन से अधिक कार चालकों का सीट बेल्ट जाच किया गया.

पुलिस की चेकिंग में दो वाहन चालकों को शराब के नशे में और एक को वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के उपयोग करने का दोषी पाया गया. ट्रैफिक पुलिस द्वारा दोषी वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार कार्रवाई की गयी.

सीटबेल्ट जांच में 22 कार चालकों को बिना सीटबेल्ट के उपयोग करते वाहन चलाने का दोषी पाया गया. दोषी पाए गए चालकों का चालान काटा गया.