धनबाद: साइबर क्रिमिनलों ने एक करोड़ प्राइज के नाम पर पुटकी में होटल संचालक से 45 हजार ठगे

धनबाद: साइबर क्रिमिनलों ने मोबाइल कंपनी की कंपटीशन में एक करोड़ रुपये जीतने की झूठी खबर देकर सूचना देकर पुटकी में गौरव कुमार नामक होटल संचालक से 45 हजार रुपए की ठगी कर ली है. गौरव ने धनबाद साइबर पुलिस स्टेशन में कंपलेन की है. साइबर क्रिमिनल ने गौरव कुमार को फोन कर कहा कि आपने एक करोड़ रुपये प्राइज जीत लिया है. टेलीकॉम कंपनी जिओ द्वारा आयोजित कंपीटीशन में जीती गयी प्राइज के एक करोड़ रुपये लेने के लिए प्रोसेसिंग फीस देनी होगी.साइबर क्रिमिनलों नेप्रोसेसिंग फीस के नाम पर गौरव कुमार से 45 हजार रुपये की ठगी कर ली. प्रोसेसिंग फीस पेमेंट करने बाद गौरव के बैंक अकाउंट में एक करोड़ रुपये नहीं पहुंचे तो उन्होंने संबंधित मोबाइल नंबर पर कॉल किया को स्वीच ऑफ मिला. इसके बाद गौर को आभास हो गया कि वह साइबर क्राइम का शिकार हो चुका है.