धनबाद: जाली कोल कंपनी बनाकर 11 करोड़ की टैक्स चोरी,भारत कोल ट्रेडर्स के दो लोगों के खिलाफ एफआइआर

झरिया: कोयला राजधानी धनबाद में जाली कंपनी बनाकर कागज पर कोयले की परचेज व सेल की जा रही है. ऐसा कर करोड़ों की टैक्स चोरी की जा रही है.से इस तरह के मामले को पकड़ा है. भारत कोल ट्रेडर्स के विशंभर यादव व हरेंद्र सिंह पर फर्जी कंपनी बनाकर झारखंड कई जिलों में कोयला का कारोबार कर लगभग 11 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की है. सेल्स टैक्स अफसर पुष्पलता कुमारी ने भारत कोल ट्रेडर्स के विशंभर यादव व हरेंद्र सिंह पर फर्जी कंपनी बनाकर राज्य के कई जिलों में कोयला का कारोबार करने व लगभग 11 करोड़ का टैक्स नहीं देने की एफआइआर लोदना आउट पोस्ट में दर्ज करायी है. आरोप है कि दोनों ने गलत तरीके से कोल बिजनस का रजिस्ट्रेशन कराया. आरोपी विशंभर लोदना के सेंट्रल कुजामा व हरेंद्र झरिया के निवासी बताये गयेय छानबीन में दोनों का घर का पता गलत पाया गया. बिजनस ऑफिस का भी कोई पता नहीं चल पा रहा है. दोनों का नाम व पता फर्जी है. उल्लेखनीय है कि सेल्स टैक्स अफसर पुष्पलता कुमारी ने पिछले दिनों झरिया पुलिस स्टेशन में श्रीराम कोल ट्रेडिंग कंपनी के अजित कुमार मिश्रा व हरेंद्र सिंह पर भी फर्जी कंपनी बना कर करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी की केस दर्ज कराया था. इस तरह के मामले में पहले पुटकी व गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज है.