नई दिल्ली:पुलिस ने Violence के आरोपी AAP पार्षद ताहिर हुसैन को अरेस्ट किया,कोर्ट पार्किंग से दबोचा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुई हिंसा के कई मामलों में आरोपित आप के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को अरेस्ट कर लिया। ताहिर को गुरुवार को कोर्ट के पार्किंग से दबोचा गया। ताहिर हुसैन ने गुरुवार को रोज एवेन्यू कोर्ट में सरेंडर की कोशिश की। फरार चल रहे ताहिर के वकील मुकेश कालिया ने गुरुवार सुबह ही अतिरिक्त मुख्य मेटोपॉलिटन मजिस्ट्रेट विशाल आहूजा के पास सरेंडर के लिए आवेदन कर दिया था। कोर्ट ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि यह हमारे अधिकार क्षेत्र का मामला नहीं है। यह भी पढ़ें:निर्भया के चारों दोषियों को 20 मार्च को होगी फांसी, चौथी बार जारी हुआ डेथ वारंट ताहिर की ताक में बैठी क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे कोर्ट के पार्किंग से अरेस्ट कर क्राइम ब्रांच अ़ॉफिस ले जाकर घंटो पूछताछ की। ताहिर ने कड़कड़डूमा कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए भी अर्जी दाखिल की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। दंगे में नाम आने के बाद आप ने ताहिर को पार्टी से निलंबित कर दिया था। पुलिस ने ताहिर पर 28 फरवरी को केस दर्ज किया था।ताहिर हुसैन पर आइबी कांस्टेबल अंकित शर्मा की हत्या में शामिल होने के साथ-साथ, हिंसा भड़काने, साजिश रचने समेत कई अन्य मामले दर्ज किये गये हैं। क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने ताहिर के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने की तैयारी कर ली थी। इससे पहले उसने सरेंडर करने का फैसला किया। उन्होंने खुद पर लगे सारे आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि मुझे फंसाया जा रहा है। उपद्रवियों ने मेरे मकान का गलत इस्तेमाल किया है।ताहिर ने कहा कि मैं किसी भी प्रकार की जांच के लिए तैयार हूं। बीजेपी ने मुझे साजिश के तहत फंसाया है। मैंने अपने घर से डंडे से उपद्रवियों को भगाने की कोशिश की थी। मैं नारको टेस्ट के लिए भी तैयार हूं। पुलिस ने मुझे खुद मेरे घर से रेस्क्यू किया था। दिल्ली हिंसा के बाद से ताहिर की तलाश में जुटी एसआईटी ने दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 14 स्थानों पर उसकी तलाश में रेड की थी। एसआईटी सूत्रों की मानें तो ताहिर दो मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल करते रहे। ह 24 फरवरीको 12 बजे तक की कॉल डिटेल्स खंगाली गई, जिसके मुताबिक ताहिर हुसैन 24 की रात 12 बजे के आस-पास तक चांद बाग के उसी घर में मौजूद था। जांच मे यह बात भी सामने आई थी कि ताहिर ने 24 फरवरी को (हिंसा के दिन) दिनभर में करीब 150 कॉल किये थे। जांच में जुटी पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह कॉल उसने किसको की थी।क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने फरार ताहिर हुसैन के फोन की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकाली है। उसकी 19 नंबरों पर ज्यादा बातचीत हुई है। इस आधार पर यह माना जा रहा है कि जिन नंबरों पर उसकी ज्यादा बातचीत हुई है, वह उसके करीबी नेटवर्क में हैं और उनकी भूमिका संदिग्ध हो सकती है।  ये लोग पुलिस जांच की राडार पर हैं। उल्लेखनीय है कि सीएए समर्थक और विरोधी समूहों के 23 फरवरी से नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में शुरू हुई झड़प ने सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया था। हिंसा में 48 लोगों की मौत हो गई। । 200 से ज्यादा घायलों को दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।उपद्रवियों ने घरों, दुकानों, वाहनों और एक पेट्रोल पंप को आग लगा दी।लोकल लोगों तथा पुलिसकर्मियों पर पथराव किया। दंगा प्रभावित इलाकों में जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, यमुना विहार, भजनपुरा, चांद बाग और शिव विहार शामिल हैं। इस दौरान ताहिर हुसैन के घर से भी पथराव और उपद्रव की फोटो वीडीओ सामने आईं। ताहिर पर आईबी अफसर के मर्डर के आरोप भी लगे।