डिलीट हो चुकी वॉट्सऐप चैट हो जायेंगे रिकवर,अपनायें ये ट्रिक

इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप प्लेटफॉर्म पर शेयर किए गए मेसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं। जैसे ही सेंडर उन्हें हटाता है, चैट उसके सर्वर से डिलीट हो जाती है। डिलीट किये गये वॉट्सऐप मेसेज को फिर से वापस लाा जा सकते हैं।

 डिलीट हो चुकी वॉट्सऐप चैट हो जायेंगे रिकवर,अपनायें ये ट्रिक

नई दिल्ली। इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप प्लेटफॉर्म पर शेयर किए गए मेसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं। जैसे ही सेंडर उन्हें हटाता है, चैट उसके सर्वर से डिलीट हो जाती है। डिलीट किये गये वॉट्सऐप मेसेज को फिर से वापस लाा जा सकते हैं।

बिहार: कड़े मुकाबले में तारापुर विधानसभा सीट से JDU ने RJD को हराया, राजीव सिंह जीते
यूजर्स वॉट्सऐप चैट को तभी वापस पा सकते हैं जब आपने वॉट्सऐप बैकअप ऑन रखा हो। यूजर्सइसे वॉट्सऐप चैट बैकअप के तहत सेटिंग्स में जाकर गो टू चैट विकल्प के तहत चैट बैकअप पर टैप करके ऑन कर सकते हैं। अगर आप आईफोन यूजर हैं तो आपको वॉट्सऐप सेटिंग्स के तहत चैट में जाकर चैट बैकअप पर यह विकल्प मिलता है।

हालांकि, यदि आपने कोई वॉट्सऐप बैकअप सेट नहीं किया है, तो आप मेसेज को रिस्टोर नहीं कर पायेंगे। लेकिन इन टिप्स और ट्रिक्स नके माध्यम से आप हटाए गए वॉट्सऐप मेसेज को रिस्टोर किया जासकता है, भले ही यूजर्स उनका बैकअप न लिया हो।डिलीट किये वॉट्सऐप मेसेज को रिकवर करने का एकमात्र उपलब्ध तरीका कुछ प्रोफेशनल डेटा रिकवरी टूल्स का उपयोग करना है। गूगल प्ले स्टोर पर कई मेसेज रिकवरी टूल्स उपलब्ध हैं।

गूगल प्ले स्टोर पर 'WAMR' नाम से एक ऐप उपलब्ध है जो यूजर्स को हटाये गये वॉट्सऐप मेसेज को फिर से रिकवर करने की अनुमति देता है। यह ऐप यूजर्स इमेज, फोटो और वीडियो और जीआईएफ और बहुत कुछ रिकवर करने की सुविधा देता है।

ऐप की मदद से अपने वॉट्सऐप मेसेज को ऐसे रिकवर करें।
पहले गूगल प्ले स्टोर पर पर।

यह ऐप केवल एंड्रॉइड के लिए उपलब्ध है। iOS यूजर्स इसका इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे।
अपने स्मार्टफोन में WAMR ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें।

स्क्रीन पर कई ऐप्स की एक लिस्ट दिखाई देती है, उसमें WhatsApp, Instagram, Facebook, और बहुत कुछ शामिल हैं।
वॉट्सऐप चुनें
यह यूजर्स मल्टीमीडिया फ़ाइल्स और नोटिफिकेशन तक एक्सेस को इनेबल करने के लिए कहेगा।
ऐप के नोटिफिकेशन हिस्ट्री होम स्क्रीन पर ले जाया जायेगा।
वॉट्सऐप मेसेज, आपके कॉन्टैक्ट नेम के साथ, नोटिफिकेशन हिस्ट्री स्क्रीन पर दिखाई देने लगेंगे, भले ही आपने उन्हें वॉट्सऐप से हटा दिया हो।