धनबाद: विधानसभा क्षेत्रवार सहायक निर्वाचन पदाधिकारी की उपस्थिति में होगी काउंटिंग

धनबाद: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार 23 मई को मतगणना के लिए विधानसभा क्षेत्रवार सहायक निर्वाचन पदाधिकारी की उपस्थिति में मतगणना संपन्न होगी. 36 बोकारो विधानसभा क्षेत्र के लिए हेमा प्रसाद, एसडीएम चास, 37 चंदनकियारी के लिए जेम्स सुरीन, भूमि सुधार उप समाहर्ता, चास, 38 सिंदरी के लिए श्याम नारायण राम, अपर समाहर्ता धनबाद, 39 निरसा के लिए संदीप कुमार दोराईबुरू, अपर समाहर्ता आपूर्ति, 40 धनबाद के लिए राज महेश्वरम, एसडीएम तथा 41 झरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए राकेश कुमार दुबे, एडीएम (लॉ एमड ऑर्डर) की उपस्थिति में मतगणना संपन्न होगी. बोकारो के लिए हॉल संख्या 1, चंदनकियारी हॉल संख्या 2, धनबाद हॉल संख्या 3, सिंदरी हॉल संख्या 4, निरसा हॉल संख्या 5 तथा झरिया के लिए हॉल संख्या 6 में मतगणना संपन्न होगी. बोकारो, चंदनकियारी, सिन्दरी तथा धनबाद के लिए 21 टेबल पर मतगणना संपन्न होगी. झरिया के लिए 23 तथा निरसा के लिए 20 टेबुल पर मतगणना संपन्न होगी.बोकारो के लिए 28, चंदनकियारी 15, सिंदरी 21, निरसा 22, धनबाद 22 तथा झरिया के लिए 16 चक्र में मतगणना संपन्न होगी.मतगणना में बोकारो के 588, चंदनकियारी 297, सिंदरी 426, निरसा 424, धनबाद 458 तथा झरिया के 346 मतदान केंद्रों के लिए मतगणना संपन्न होगी.  पोस्टल बैलेट की पांच टेबुल पर होगी काउंटिंग डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ए दोड्डे ने लोकसभा इलेक्शन की 23 मई को कृषि बाजार कैंपस में डाक मतपत्र की काउटिंग के लिए पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक की प्रतिनियुक्ति की है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि डाक मतपत्र की मतगणना पांच टेबुल पर की जायेगी. इसके लिए अतिरिक्त सहायक निर्वाचन पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी की जायेगी. डाक मतपत्र की मतगणना के लिए टेबुल संख्या एक पर संजीव कुमार, इलेक्ट्रिशियन अनुदेशक, आईटीआई पर्यवेक्षक होंगे. टेबुल 2 पर ओम प्रकाश, टर्नर अनुदेशक, आईटीआई, टेबुल 3 पर मनोज कुमार, ड्रॉइंग अनुदेशक, आईटीआई, टेबुल 4 पर कमलेश प्रसाद, इंस्ट्रूमेंट अनुदेशक, आईटीआई तथा टेबुल 5 पर विनय कुमार सिन्हा, वेल्डर अनुदेशक, आईटीआई धनबाद पर्यवेक्षक होंगे.पर्यवेक्षक के साथ दो-दो मतगणना सहायक तथा एक माइक्रो ऑब्जर्वर भी उपस्थित रहेंगे.  12 टेबुल पर होगी ई.टी.पी.बी.एस. की काउंटिंग इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट सिस्टम (ई.टी.पी.बी.एस.) की काउंटिंग 12 टेबुल पर की जायेगी. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक की प्रतिनियुक्ति की है.ई.टी.पी.बी.एस. के अतिरिक्त सहायक निर्वाचन पदाधिकारी पुटकी सीओ सुरेंद्र कुमार होंगे. चंदन कुमार, सहायक अभियंता, एनआरईपी, राम प्रकाश सिंह, सहायक अभियंता, आरडीएसडी, शिवशंकर झा, सहायक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल, सुशील कुमार जैन, कनीय अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल, अनिल प्रसाद, कनीय अभियंता, तोपचांची, रमेश प्रसाद सिंह, कनीय अभियंता, एनआरईपी, सुधीर कुमार दास, कनीय अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल बाघमारा, उमेश प्रसाद महतो, कनीय अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल धनबाद, गौतम कुमार, कनीय अभियंता, विश्वनाथ राम, सहायक अभियंता, एनआरईपी, श्री सरयु रविदास, कनीय अभियंता, आरडीएसडी तथा श्री बैजनाथ दास, सहायक अभियंता जिला परिषद धनबाद पर्यवेक्षक होंगे.मतगणना सहायक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.