धनबाद: दिल्ली ने पुलिस ने Cyber crime में टुंडी चरक खुर्द से पॉलिटेक्निक स्टूडेंट को अरेस्ट कर ले गयी, बैंक अकाउंट से 50 हजार निकालने का आरोप

धनबाद: दिल्ली पुलिस की टीम धबाद जिले के टुंडी ब्लॉक के मनियाडीह पुलिस स्टेशन एरिया के चरकखूर्द गांव से पोलिटेकनिक स्टूडेंट संतोष मंडसल को अरेस्ट कर ले गयी है. दिल्ली पुलिस लोकल पुलिस की मदद से गांव में रेड की थी. संतोष पर दिल्ली के तुगलक रोड के एक व्यक्ति के बैंक अकाउंट से 50 हजार रुपये साइबर क्राइम कर निकासी करने का आरोप है. बैंक अफसर पर अकाउंट होल्डर से डिटेल्स लेकर राशि निकालने का आरोप है. मनियाडीह पुलिस स्टेशन एरिया का चरकखूर्द गांव साइबर क्राइम में कई सालों से फेमस हैं. गांव के दर्जनों युवक साईबर क्राइम में जुड़कर लाखों रुपये कमाई कर कर एैश आराम की जिंदगी जी रहे हैं. इस गांव में दिल्ली, मुंबई समेत कई स्टेट की पुलिस रेड कर चुकी है. जिला पुलिस भी कई बार साईबर क्रिमिनल से जुड़े नेटवर्क का खुलासा कर कई युवकों को पकड़ जेल भेज चुकी है. साईबर क्राइम कर गांव के युवक आइएएस अफसर, ज्यूडिशियल अफसर, फिल्म एक्टर समेत सैकड़ों लोगों को चूना लगा चुके हैं. जामताड़ा के कुख्यात साइबर क्रिमिनल सीताराम मंडल का चरकखूर्द गांव में ही ससुराल है. सीताराम इस गांव के ज्यादातर युवा साइबर क्रिमिनल की ट्रेनिग देकर तैयार किया था. युवक साईबर क्राइम को अपना धंधा बना चुके हैं. बैंक अफसर पर लोगों को कॉल कर एटीएम का डिटेल्स लेकर बैंक अकाउंट से राशि निकासी की जाती है.