नई दिल्ली: चिराग पासवान LJP के नेशनल प्रसिडेंट बने, कार्यकारिणी की बैठक में रामविलास ने बेटे की ताजपोशी की

नई दिल्ली: जुमई एमपी चिराग पासवान को एलजेपी का नया नेशनल प्रसिडेंट बनाया गया है. नई दिल्ली में मंगलवार को रामविलास पासवान के आवास पर आयोजित लोजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चिराग की विधिवत ताजपोशी की गई. सेंट्रल मिनिस्टर रामबिलस पासवान के पुत्र व केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया.चिराग ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान विधावत संभाल ली है. एलजेपी को 19 साल बाद नया नेशनल प्रसिडेंट मिला है. चिराग पासवान को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपेंगे हालांकि वो खुद केंद्र सरकार में मंत्री बने रहेंगे.पार्टी के गठन के समय से ही रामबिलास एलजेपी प्रसिडेंट थे. रामविलास पासवान ने 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले चिराग को लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी इसके पांच साल बाद अब उन्हें पार्टी का नेतृत्व सौंपा गया है.हाल में ही राम बिलास के भतीजे समस्तीपुर के नवनिर्वाचित प्रिंस राज को बिहार लोजपा का प्रसिडेंट बनाया गया था. लोजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को नई दिल्ली में रामविलास पासवान के आवास 12 जनपथ में हुई बैठक में राष्ट्रीय कमेटी के सभी पदाधिकारी के साथ सभी प्रदेशों के अध्यक्ष ने भाग लिया. बैठक में चिराग पासवान के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर ताजपोशी के साथ ही कई राजनीतिक प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई.अपनी ताजपोशी के बाद चिराग पासवान ने कहा कि रामविलास पासवान राजनीति में सक्रिय रहेंगे और मैं उनका मार्गदर्शन लेता रहूंगा. चिराग ने कहा कि'आज कई राज्यों में हमारी गठबंधन सरकारें हैं. केंद्र में हमारी गठबंधन सरकार है. चिराग पासवान ने कहा कि इस उपचुनाव में एनडीए का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा फिर भी एलजेपी को जीत मिली. समस्तीपुर लोकसभा से प्रिंस राज चुनाव जीते. चुनाव में हमारा शत-प्रतिशत प्रदर्शन रहा.चिराग ने कहा कि पार्टी की विचारधारा से कभी समझौता नहीं किया गया है और मैं आगे भी लोजपा को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाऊंगा.उन्होंने कहा कि उनके नेशनल प्रसिडेंट बनने के बाद संगठन में ज्यादा फेरबदल नहीं होगा.पहले की तरह ही कार्यकारिणी और अलग-अलग राज्यों के अध्यक्ष काम करते रहेंगे.