- टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप में दर्ज की चौथी जीत
- AFG को जीते लिए लास्ट ओवर में 16 रनों की जरूरत थी
- शमी ने हैट्रिक लेते हुए हार के लिए मजबूर कर दिया
साउथैंप्टन: ICC Cricket World Cup 2019 का 28 वां मैच शनिवार को साउथैंप्टन में इंडिया और अफगानिस्तान के बीच खेला गया. टीम इंडिया ने इस रोमांचक मुकाबले शमी की हैट्रिक के दम पर अफगानिस्तान को 11 रन से हरा दिया. टीम इंडिया की इस जीत के साथ अब पांच मैचों में नौ अंक हो गये हैं. इंडिया अब अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. अफगानिस्तान की टीम छह में से छह मैच हारकर शून्य अंक के साथ अंक तालिका में सबसे आखिरी यानी दसवें स्थान पर है. भारत की विश्व कप में यह 50वीं तथा इस वर्ल्ड कप में चौथी जीत है.

अफगानिस्तान ने पहले बॉलिंग करते हुए इंडियन टीम को 8 विकेट पर 224 रन पर रोक दिया. भारत ने अफगानिस्तान को 213 रन पर समेट दिया. इससे पहले अफगान टीम की ओर से गेंदबाजी में 33 रन देकर दो विकेट लेने वाले मोहम्मद नबी ने टीम के लिए सबसे अधिक 55 गेंद में 52 रन बनाये. अफगानिस्तान को आखिरी दो ओवर में 21 रन चाहिए थे और नबी क्रीज पर थे. बुमराह ने 49वें ओवर में सिर्फ 5 रन दिये. इसके बाद शमी के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर नबी ने चौका जड़ डाला. अगली गेंद पर कोई रन नहीं लिया और तीसरी गेंद पर हार्दिक पंड्या को कैच दे बैठे. आफताब आलम (0) और मुजीब उर रहमान (0) को आउट करके शमी ने अपनी हैटट्रिक और भारत की विश्व कप में 50वीं जीत पूरी की.
वर्ल्ड कप में हैट्रिक लगाने वाले इंडिया के दूसरे बॉलर बने शमी
शमी वर्ल्ड कप में हैट्रिक लगाने वाले दुनिया के 9वें (हालांकि, यह वर्ल्ड कप की 10वीं हैटट्रिक है) और भारत के दूसरे गेंदबाज बने. चेतन शर्मा (1987), सकलेन मुश्ताक (1999), चमिंडा वास (2003), ब्रेट ली (2003), लसिथ मलिंगा (2007), केमार रोच (2011), लसिथ मलिंगा (2011) , स्टीव फिन (2015) और जेपी ड्यूमिनी (2015) में में हैट्रिक लगा चुके हैं.
भारत की पारी
अफगानिस्तान की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने 2 बार की चैंपियन भारतीय टीम का मजबूत बल्लेबाजी क्रम नाकाम रहा और विराट कोहली की टीम 8 विकेट पर 224 रन ही बना सकी.विराट कोहली ने 63 गेंद में 67 रन बनाये. कोहली के अलावा कोई बल्लेबाज अफगान गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका. आईपीएल स्टार मोहम्मद नबी ने 9 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट लिए. मुजीब उर रहमान ने 10 ओवर में 26 रन देकर एक और राशिद खान ने 10 ओवर में 38 रन देकर एक विकेट लिया. अफगान गेंदबाजों ने भारत के सितारा बल्लेबाजों को बांधे रखा. महेंद्र सिंह धोनी (52 गेंद में 28 रन) और केदार जाधव (68 गेंद में 52 रन) रनगति नहीं बढ़ा सके. दोनों ने बीच के 14 ओवरों में सिर्फ 57 रन बनाये. धोनी स्ट्राइक रोटेट करने में नाकाम रहे . बल्लेबाजों के बीच अच्छा तालमेल भी नहीं दिखा. एक बार तो इसकी वजह से जाधव रन आउट होने से बाल बाल बचे. धोनी को राशिद ने आउट किया जो आगे बढ़कर खेलने के प्रयास में स्टम्पिंग का शिकार हो गये. हार्दिक क्रीच पर टिक नहीं सके. उन्हें तेज गेंदबाज आफताब आलम ने पविलियन भेजा. कप्तान गुलबदन नैब ने 52 रन देकर दो विकेट लिये. उन्होंने आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर जाधव को आउट किया.
शानदार फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा को मुजीब ने दूसरा पर फंसाया.केएल राहुल को 30 रन पर किंग्स इलेवन पंजाब के उनके साथी खिलाड़ी मुजीब ने आउट किया. रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में वह शॉर्ट थर्डमैन पर हजरतुल्लाह जजई को कैच दे बैठे. विजय शंकर ने 41 गेंद में 29 रन बनाए और कोहली के साथ 58 रन जोड़े. उन्हें रहमत शाह ने पगबाधा आउट किया. कोहली एक और शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन नबी को कट लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे.
अफगानिस्तान की पारी
अफगानिस्तान ने गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत को 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 224 रनों पर ही रोकने के बाद बल्लेबाजी में भी इस मैच में कभी भी हार नहीं मानी.छोटी-छोटी साझेदारियां कर हमेशा मैच में बनी रही. अफगानिस्तान के विकेटों के पतन की शुरुआत 20 के कुल स्कोर से हुई। शमी ने हजरतुल्लाह जजई को 10 के निजी स्कोर पर पविलियन भेजा। कप्तान गुलबदीन नैब (27) और रहमत शाह (36) ने दूसरे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी कर भारत की चिंताएं बढ़ानी चाहीं. पंड्या ने अफगानी कप्तान को 64 के कुल स्कोर पर पविलियन भेज दिया. रहमत ने हसमतुल्लाह शाहिदी (21) के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य के पास ले जाने की कोशिश की जिसे बुमराह ने नाकाम कर दिया. उन्होंने रहमत को युजवेंद्र चहल के हाथों 106 के कुल स्कोर पर कैच कराया. बुमराह ने शाहिदी को भी अपने ही गेंद पर कैच आउट कर अफगानिस्तन को एक और बड़ा झटका दिया. चहल ने असगर अफगान (8) को आउट कर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई.
नबी ने नाजीबुल्लाह जादरान के साथ मिलकर एक और साझेदारी कर जीत हासिल करने का प्रयास किया. पंड्या ने जादरान को आउट कर अफगानी टीम के एक और साझेदारी को पनपने नहीं दिया. चहल ने 190 के कुल स्कोर पर राशिद खान को महेंद्र सिंह धोनी के हाथों स्टम्पिंग कराया, नबी अकेले एक छोर से रन बना रहे थे. उन्होंने अपनी टीम को जीत के काफी करीब ला दिया था. दो ओवरों में अफगानिस्तान को 21 रन चाहिए थे. यहां बुमराह ने 49वां ओवर फेंका और सिर्फ पांच रन दिये. नबी ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर चौका मारा. शमी ने शानदार वापसी कर न सिर्फ अपना नाम इतिहास में दर्ज कराया, बल्कि भारत को उलटफेर का शिकार होने से बचा लिया. नबी ने 55 गेंदों का सामना किया और चार चौकों के अलावा एक छक्का मारा.