धनबाद:रेंगुनी में कैंसर हॉस्पीटल खुलेगा, स्टेट गर्वमेंट के साथ अशर्फी ग्रुप का एग्रीमेंट, 10 एकड़ जमीन आवंटित

धनबाद: मोमेंटम झारखंड के तहत धनबाद के रेंगुनी मौजा में कैंसर हॉस्पीटल का निर्माण होगा. कैंसर हॉस्पीटल के लिए स्टेट गर्वमेंट के साथ अशर्फी ग्रुप ने समझौता किया है. धनबाद जिला प्रशासन ने रेंगुनी में दस एकड़ जमीन असर्फी ग्रुप को मुहैया कराई है. डीसी अमित कुमार के निर्देश पर जिला प्रशासन की एक टीम ने रेंगुनी जाकर स्थल निरीक्षण किया. विजयदशमी के अवसर पर भूमि पूजन भी किया गया. झारखंड गर्वमेंट सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पीटल खोलने के लिए इन्वेस्टरों को इनवाइट कर रही है. गवर्मट जमीन भी उपलब्ध करवा रही है. अशर्फी हॉस्पीटल के सीईओ हरेंद्र सिंह काकहना है कि रेंगुनी में 10 एकड़ में यह झारखंड का सबसे बड़ा कैंसर का हॉस्पीटल होगा. इस हॉस्पीटल में कैंसर से संबंधित सभी अत्याधुनिक इलाज होंगे. उन्होंने कहा कि हॉस्पीटल में सर्जरी, कीमो और रेडियोलॉजी तीनों तरह के इलाज की व्यवस्था की जायेगी. धनबाद व आसपास के लोगों को इस इलाज के लिए दिल्ली या वेल्लोर जाना पड़ता था.हॉस्पीटल के बिल्डिंग का एक से डेढ़ वर्ष में निर्माण का टारगेट हैं. बिल्डिंग निर्माण के बाद हॉस्पीटल को शीघ्र चालू कर दिया जायेगा.