धनबाद पुलिस का बड़ा संदेश: “दुर्घटना से देर भली” — सड़क व साइबर सुरक्षा पर जागरूकता, SSP ने दिलाई शपथ

धनबाद पुलिस ने मैथन में सड़क सुरक्षा व साइबर सुरक्षा पर जागरूकता अभियान चलाया। SSP प्रभात कुमार ने “दुर्घटना से देर भली” का संदेश दिया, शपथ दिलाई और प्रतिभाओं को सम्मानित किया।

धनबाद पुलिस का बड़ा संदेश: “दुर्घटना से देर भली” — सड़क व साइबर सुरक्षा पर जागरूकता, SSP ने दिलाई शपथ
मैथन में ‘पुलिस की पाठशाला’ कार्यक्रम।
  •  प्रतिभाएं सम्मानित
  • सड़क हादसों और साइबर ठगी पर कसा शिकंजा

धनबाद। आमजन को सड़क हादसों और बढ़ते साइबर अपराधों से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से धनबाद पुलिस द्वारा बुधवार को मैथन स्थित डीवीसी कला केंद्र में “पुलिस की पाठशाला” जागरूकता अभियान के तहत सड़क सुरक्षा एवं साइबर सुरक्षा सह प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षित व्यवहार के प्रति जागरूक करना और समाज में सकारात्मक योगदान देने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करना रहा।

यह भी पढ़ें: धनबाद: अधिवक्ताओं का आज से अनिश्चितकालीन न्यायिक कार्य बहिष्कार, सदर अस्पताल गेट की बाउंड्री वॉल से विवाद

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसएसपी प्रभात कुमार उपस्थित रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, छात्र-छात्राएं, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

सड़क सुरक्षा पर सख्त संदेश

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा PPT प्रेजेंटेशन के माध्यम से सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी दी गई।
मुख्य बिंदु इस प्रकार रहे—

  • दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट अनिवार्य

  • चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का उपयोग

  • तेज रफ्तार, गलत ओवरटेकिंग और नशे में वाहन चलाने से परहेज

  • नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर चिंता

  • ट्रैफिक सिग्नल और नियमों का सख्ती से पालन

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं लापरवाही के कारण होती हैं, जिन्हें थोड़ी-सी सतर्कता से रोका जा सकता है।

 साइबर सुरक्षा को लेकर अहम चेतावनी

साइबर अपराधों पर जानकारी देते हुए पुलिस ने लोगों से—

  • अनजान लिंक पर क्लिक न करने

  • फर्जी कॉल, मैसेज और ई-मेल से सावधान रहने

  • OTP, ATM PIN, बैंक डिटेल साझा न करने

  • फर्जी लोन ऐप, निवेश स्कीम और ऑनलाइन ठगी से बचने

  • सेक्सटॉर्शन और डिजिटल अरेस्ट जैसे नए फ्रॉड तरीकों से सतर्क रहने की अपील की।

साइबर ठगी होने पर 1930 हेल्पलाइन या नजदीकी साइबर थाना से तुरंत संपर्क करने की सलाह दी गई।

SSP प्रभात कुमार का भावुक संदेश

एसएसपी श्री प्रभात कुमार ने सड़क हादसों में हो रही मौतों पर गहरी चिंता जताते हुए कहा— “हर एक ज़िंदगी केवल व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज की होती है। लापरवाही से जान गंवाना बेहद दुखद है। दुर्घटना से देर भली, मंजिल तक सुरक्षित पहुंचना ही असली जीत है।” उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ साल में देश में सड़क हादसों से होने वाली मौतें कोरोना महामारी से भी अधिक रही हैं, जो अत्यंत चिंताजनक है। एसएसपी ने दुर्घटनाओं में घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने की अपील करते हुए कहा कि मदद करने वालों को न पुलिस परेशान करेगी, न पूछताछ होगी, बल्कि उन्हें सम्मानित किया जायेगा।

 सड़क सुरक्षा की शपथ

कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई, जिसमें ट्रैफिक नियमों का पालन करने और दूसरों को भी जागरूक करने का संकल्प लिया गया।

प्रतिभाओं का सम्मान

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं, युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, खिलाड़ियों, चिकित्सकों, पर्यटन और विधि-व्यवस्था में सहयोग देने वालों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।खेल, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा, चिकित्सा, पर्यटन, विधि-व्यवस्था और पुलिस विभाग में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कई प्रतिभाशाली लोगों को मंच से सम्मान मिला।
सफल आयोजन के लिए निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला, मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

 ये अधिकारी रहे मौजूद

कार्यक्रम में एसएसपी  प्रभात कुमार के साथ— ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, एसडीपीओ निरसा रजत माणिक बाखला, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद सिंह, साइबर थाना प्रभारी  रविकांत प्रसाद, चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय,अंचल निरीक्षक फागु होरो, निरसा अंचल निरीक्षक  डोमन रजक, मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन, पंचेत ओपी प्रभारी प्रभात रंजन राय सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।