धनबाद निकाय चुनाव 2026: नामांकन की पूरी रूपरेखा तय, 29 जनवरी से समाहरणालय में शुरू होगी प्रक्रिया
धनबाद निकाय चुनाव 2026 को लेकर नामांकन प्रक्रिया की पूरी तैयारी। 29 जनवरी से समाहरणालय में नामांकन शुरू, नगर निगम व चिरकुंडा परिषद के सभी वार्डों के लिए निर्वाची पदाधिकारी व कक्ष अधिसूचित।
- नगर निगम व चिरकुंडा नगर परिषद के सभी वार्डों के लिए निर्वाची पदाधिकारी व कक्ष अधिसूचित
- प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम
धनबाद। नगरपालिका आम निर्वाचन 2026 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना जारी होते ही धनबाद जिला प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) सह उपायुक्त धनबाद द्वारा जारी आदेश के अनुसार 29 जनवरी 2026 से समाहरणालय भवन में नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी।
यह भी पढ़ें:नगर निकाय चुनाव 2026: सभी आर्म्स लाइसेंसधारियों के लिए अनिवार्य भौतिक सत्यापन, हथियार थाना में होंगे जमा

प्रशासन की ओर से धनबाद नगर निगम एवं चिरकुंडा नगर परिषद के सभी वार्डों के लिए निर्वाची पदाधिकारी, नामांकन कक्ष और स्थानों को अधिसूचित कर दिया गया है, ताकि नामांकन कार्य सुव्यवस्थित, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके।
धनबाद नगर निगम: महापौर एवं वार्डवार व्यवस्था
धनबाद नगर निगम क्षेत्र में महापौर पद के लिए अपर समाहर्ता विनोद कुमार को निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। महापौर पद का नामांकन कक्ष संख्या 04 में होगा।
वार्डों के लिए निम्नलिखित व्यवस्था की गई है—
वार्ड 01–05: अंचल अधिकारी बाघमारा गिरिजानन्द किस्कू — कक्ष 116
वार्ड 06–10: बीडीओ बाघमारा लक्ष्मण यादव — कक्ष 116 (A)
वार्ड 11–15: अंचल अधिकारी पुटकी विकास आनंद — कक्ष 19
वार्ड 16–20: अंचल अधिकारी धनबाद राम प्रवेश कुमार — कक्ष 115
वार्ड 21–25: बीडीओ तोपचांची एजाज हुसैन अंसारी — कक्ष 115 (A)
वार्ड 26–30: कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम — कक्ष 28
वार्ड 31–35: बीडीओ गोविंदपुर मो. जहीर आलाम — कक्ष 25
वार्ड 36–40: अंचल अधिकारी झरिया मनोज कुमार — कक्ष 25 (A)
वार्ड 41–45: अंचल अधिकारी बलियापुर मुरारी नायक — कक्ष 19 (A)
वार्ड 46–50: अंचल अधिकारी गोविंदपुर धर्मेन्द्र दुवे — कक्ष 23
वार्ड 51–55: बीडीओ बलियापुर प्रभाष चंद्र दास — कक्ष 12

चिरकुंडा नगर परिषद: अध्यक्ष व वार्डवार नामांकन
चिरकुंडा नगर परिषद में अध्यक्ष पद के लिए विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी (आपूर्ति) जियाउल अंसारी को निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। अध्यक्ष पद का नामांकन फर्स्ट फ्लोर, कक्ष संख्या 07 में होगा।
वार्डों के लिए व्यवस्था इस प्रकार है—
वार्ड 01–05: बीडीओ निरसा इन्द्रलाल ओहदार — ग्राउंड फ्लोर, कक्ष 01
वार्ड 06–10: अंचल अधिकारी एगारकुंड कृष्ण कुमार माराण्डी — ग्राउंड फ्लोर, कक्ष 02
वार्ड 11–15: बीडीओ एगारकुंड मधु कुमारी — फर्स्ट फ्लोर, कक्ष 08
वार्ड 16–21: अंचल अधिकारी निरसा विक्रम आनंद — ग्राउंड फ्लोर, कक्ष 04
सुरक्षा व प्रशासनिक व्यवस्था सख्त
उपायुक्त धनबाद ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है कि नामांकन के दौरान पर्याप्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए।साथ ही संबंधित कार्यालयों को आदेश दिया गया है कि नामांकन के लिए चिन्हित कक्षों को समय रहते खाली कर निर्वाची पदाधिकारियों को उपलब्ध कराया जाए। प्रशासन का दावा है कि पूरी नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराई जायेगी।






