धनबाद:बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो के खिलाफ जमीन कब्जा की एक और एफआइआर

  • एक्स मिनिस्टर ओपी लाल के भतीजे राजीव श्रीवास्तव को डरा धमाकर जमीन कब्जा का लगाया आरोप
धनबाद। गिरफ्तारी की डर से फरार चल रहे बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो के खिलाफ एक और एफआइआर दर्ज की गयी है। बोरारो पुलिस स्टेशन में सोमवार को दर्ज एफआइआर जमीन कब्जा करने से संबंधित है। एमएलए ढुल्लू और उनके आधा दर्जन समर्थकों के खिलाफ एक्स मिनिस्टर ओपी लाल के भतीजे राजीव श्रीवास्तव ने डरा धमाकर जमीन पर अवैध कब्जा जमाने का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज कराया है। पुलिस केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश में छापेमारी की है। यह भी पढ़ें:बाघमारा एमएलए ढुल्लू की खोज में 29 समर्थकों के घर रेड, तीन पुलिस कस्टडी में, दो भेजे गये जेल कतरास प्रियदर्शनी पथ निवासी राजीव कुमार ने बरोरा पुलिस स्टेशन में दिये गये कंपलेन में कहा है कि वर्ष 2008 में 15 डिसमिल जमीन उसने चारू देवी पति स्वर्गीय जयपाल राय से खरीदी थी। यह जमीन उनकी पत्नी नीतू रानी और छोटे भाई अमित लाल के नाम पर है। जमीन खरीददारी के साथ ही सारी कागजी प्रक्रिया पूरी की गई। वर्ष 2013-14 में किसी ने मुझे जानकारी दी कि उक्त जमीन पर बाउंड्रीवाल का निर्माण कर रहे हैं। वह अपनी पत्नी व भाई के साथ जब मैं मौके पर पहुंचा तो देखा कि एमएलए अपने समर्थकों के साथ वहां मौजूद थे। अपनी जमीन की घेराबंदी का विरोध किया तो एमएलए व उनके समर्थकों ने गाली-गलौज करते हुए वहां से भगा दिया। वर्ष 2019 के जुलाई माह में फिर दुबार वह अपनी पत्नी नीतू रानी व भाई अमित लाल के साथ उक्त जमीन पर पहुंचा। एमएलए ढुल्लू, सुभाष सिंह अपने दस बारह समर्थकों के साथ वहां पर मौजूद थे। जमीन को लेकर जब हमने बात शुरू की तो ये लोग गाली गलौज करते हुए कहा जमीन का ख्याल अपने दिमाग से निकाल देने को कहा। जान से मारने की धमकी दी। हमने विरोध किया तो उनके समर्थकों ने हम पर हमला कर दिया। कनपटी पर पिस्तौल तानकर जान मारने की धमकी देते हुए जबरन स्टांप लगे सादे कागज पर मेरी पत्नी और भाई से हस्ताक्षर करवा लिए। ढुल्लू के खिलाफ आरोप लगाने वाली पीड़िता का मेडिकल जांच का आदेश कोर्ट ने बाघमारा बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो पर यौन शोषण का प्रयास किये जाने के मामले में पीड़ित महिला का मेडिकल जांच कराने का निर्देश दिया है। केस के आइओ विनोद उरांव ने अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी शिखा अग्रवाल की कोर्ट में एक आवेदन देकर पीड़िता का मेडिकल जांच कराने का आग्रह किया। आइओ ने दूसरा आवेदन दायर कर आइपीसी की धारा 511 हटाने की मांग की। कोर्ट ने आइओ को अनुसंधान पूरा कर चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश दिया। कोर्ट ने पीड़िता का चिकित्सीय जांच कराने का आदेश दिया। उल्लेखनीय है कि 15 फरवरी को न्यायिक दंडाधिकारी श्रुति सोरेन की कोर्ट ने पीड़िता का बयान धारा 164 के तहत दर्ज किया था। महिला ने एमएलए पर जबरन रेप का आरोप लगायी है। हाइ कोर्ट के आदेश पर वर्ष 2019 की चार अक्तूबर को कतरास पुलिस स्टेशन में केस नंबर 178/19 दर्ज की गई। यह भी पढ़ें:बाघमारा बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो की खोज में आधी रात को रेड, दो समर्थक पुलिस कस्टडी में,पूछताछ ढुल्लू के भाई शरत की अग्रिम जमानत याचिका पर कोर्ट ने मांगी केस डायरी कांग्रेस लीडर के पति के साथ गाली गलौज व अपहरण का प्रयास किए जाने के मामले में एमएलए ढुल्लू के भाई शरत महतो उर्फ शत्रुघ्न महतो व भोला साव की अग्रिम जमानत मामले में कोर्ट ने केस डायरी की मांग की है। जमानत याचिका पर सुनवाई सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय की अदालत में हुई।बचाव पक्ष की ओर से एस एन मुखर्जी व उदय कुमार भट्ट ने बहस किया। वहीं अपर लोक अभियोजक अनिल कुमार सिंह ने पुलिस से केस डायरी व क्राइम रिकार्ड तलब करने का आग्रह किया।कोर्ट ने पुलिस को केस डायरी प्रस्तुत करने के लिए अगली तारीख सात मार्च निर्धारित कर दी है।राजीव कुमार ने 22 फरवरी को कतरास पुलिस स्टेशन में शरत महतो,चीकू सिंह,भोला साव,चुनचुन गुप्ता के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया था। आरोप है कि 19 फरवरी को जिस दिन ढुल्लू की घर को पुलिस ने घेराबंदी की थी उसी दिन सभी आरोपी मेरे मुहल्ले की गली में आये और गाली गलौज करते हुए मुझे कॉलर पकड़ कर जबरन ले जाना चाहा। सभी गाली देते हुए कह रहे थे कि अपनी पत्नी का केस उठा लो वरना अंजाम बुरा होगा। ढुल्लू एंड ब्रदर्स की खोज में 15 स्थानों पर रेड फरार चल रहे ढुल्लू महतो व उनके बड़े भाई शत्रुघ्न महतो की गिरफ्तारी के लिए पुलिसधनबाद व गिरिडीह जिले में 15 जगहों पर रेड की है। गिरिडीह जिले के निमियाघाट के रांगामाटी और नगरी बस्ती में रेड की गयी लेकिन एमएलए व उनके भाई नहीं मिले। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने रविवार की रात कतरास, मधुबन, बरोरा व सोनारडीह ओपी एरिया में रेड की है। मालकेरा में एमएलए समर्थक अयोध्या ठाकुर, त्रिगुनाईत बस्ती में टिंकू नामक युवक के आवास में छापेमारी हुई. दोनों नहीं मिले।पुलिस टीम मधुबन, बरोरा, माथाबांध, महेशपुर, सोनारडीह, अंगारपथरा, महुदा, हरिणा में गौरचंद बाउरी, बिजू साव, नागेंद्र सिंह, दिलीप मिश्रा, अशोक महतो, कन्हाई चौहान, लखन शर्मा, सुरेश सिंह, जगन महतो के आवासों में भी दबिश दी है। हाइवा टिपर लूटकांड के मामले में ढुल्लू का प्राइवेट बॉडीगार्ड सोनू गया जेल बाघमारा पुलिस ने केशरगढ़ साइडिंग से किरण महतो वाहन चालको के साथ मारपीट कर वाहन लूट कर ले जाने के मामले आरोपी सोनू शर्मा उर्फ सोनू गोस्वामी को अरेस्ट कर जेल भेज दी है। सोनू को बरोरा से पकड़ा गया था।सोनू सोनारडीह का रहने वाला है। बाघमारा थाना में कांड संख्या 17/20 भादवि धारा 341, 323, 504, 506, 379 एंव 34 के तहत दर्ज मामले में सोनू के अलावा एमएलए समर्थक केदार यादव, रियाज अंसारी, राजू भार्मा, बॉबी खान एंव अमजद खान भी नामजद है। पुलिस ने घटना के दो साल बाद हाईकोर्ट के आदेष 15 फरवरी को एफआइआर दर्ज किया था।