धनबाद:बाघमारा एमएलए ढुल्लू की खोज में 29 समर्थकों के घर रेड, तीन पुलिस कस्टडी में, दो भेजे गये जेल

धनबाद। पुलिस ने बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो की खोज में पांच पुलिस स्टेशन एरिया में एमएलए के करीबी लोगों के 29 ठिकानों पर शनिवार को रातभर रेड किया। बरोरा पुलिस चिटाही निवासी सनोज पांडेय तथा भोला राय को एक पुराने मामले में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया। एमएलए के ड्राइवर बरोरा निवासी रामेश्वर महतो, सोनारडीह निवासी सोनू गोस्वामी तथा मंदरा निवासी विजय यादव को पुलिस कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है। बाघमारा एसडीपीओ के नितिन खंडेलवाल साथ रेड में कतरास सर्किल इंस्पेक्टर सुभाष सिंह, बरोरा, मधुबन, कतरास, सोनारडीह, बाघमारा पुलिस स्टेशन के ओसी व अफसर शामिल थे। पुलिस ने एमएलए के संपर्क में रहने वाले कई रसूखदार व पैसेवालों के घर दबिश दी। कई आउटसोर्सिंग व ट्रांसपोर्ट कर्मियों के घरों में भी रेड की गयी। कतरास के गंगा गुप्ता, राजेश गुप्ता, अभय सिंह, अशोक शर्मा, हरिणा के सुरेंद्र, संजय के अलावा राजू शर्मा, शम्मी शर्मा, रामेश्वर, आदि के घरों में भी पुलिस रेड की। रथटांड़ निवासी राजू सर्राफ, रितेश सर्राफ, शम्मी शर्मा, गोविंद हेलिवाल, भीमकनाली निवासी डबलू महथा, लुतीपहाड़ी निवासी कृष्णा ट्रेडर्स एवं बंगालीपाड़ा निवासी मुन्ना पोद्दार के घर रेड की गयी। पुलिस ने एमएलए के करीबी कोल बिजनस से जुड़े बाघमारा, भीमकनाली व हरिणा में दर्जन भर लोगों के यहां भी रेड किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एमएलए ढु्ल्लू महतो इलाके में अपने समर्थकों के घर पर छुपे हुए हैं।