Dhanbad: धनबाद में टाउन एरिया के थानेदार पर आरोप, बेटे की गलती पर पिता से वसूले 10 हजार !
धनबाद में पुलिस पर गंभीर आरोप, छात्र के मारपीट मामले में उसके पिता से 10 हजार रुपये वसूलने का मामला सामने आया। पुलिस की छवि पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

धनबाद। पुलिस कप्तान प्रभात कुमार लगातार पब्लिक-फ्रेंडली छवि बनाने में जुटे हुए हैं। वह अवकाश के दिनों को छोड़ रोजाना पुलिस ऑफिस में बैठकर आम जनता की समस्याएं सुन रहे हैं। लेकिन शहर के ही एक थाना प्रभारी उनकी मेहनत पर पानी फेरते नज़र आ रहे हैं।
यह भी पढें:Nikki Bhati murder case Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में दहेज हत्या! निक्की भाटी को जिंदा जलाया, ससुरालवालों पर केस
सूत्रों के अनुसार, एक छात्र द्वारा मारपीट करने के मामले में पुलिस ने छात्र के बजाय उसके पिता को हवालात में बंद कर दिया और कथित तौर पर 10 हजार रुपये वसूल कर उन्हें छोड़ा। इस घटना ने पूरे शहर में सवाल खड़े कर दिए हैं कि कप्तान की कोशिशों के बावजूद थानों में पुरानी कार्यशैली क्यों बदस्तूर जारी है।पुलिस कप्तान के दखल के बाद ही इस मामले में निष्पक्ष जांच की उम्मीद जतायी जा रही है।
धनबाद टाउन के एक पुलिस स्टेशन के थानेदार अपने पदस्थापना काल से विवाद में हैं। पूर्व कप्तान के कार्यकाल से ही जीटी रोड जाने का सपना संजोए हुए हैं। यह सपना पूरा नहीं हुआ तो वह शार्गिदों से माध्यम से वसूली में लगी है। एसएसपी प्रभात कुमार की सख्ती के बावजूद टाउन एरिया का यह थानेदार अपनी कारगुजारियों से पुलिस की छवि घूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हालांकि क्राइम मीटिंग में संबंधित थानेदार को फटाकर व चेतावनी भी मिल रही है लेकिन सुधार नहीं हो रहा है।
रिटायर डीएसपी की हिदायत के बाद भी वसूली
सरकारी स्कूल में पढ़ रहे एक सीनीयर क्लास के स्टूडेंट की किसी के साथ विवाद व मारपीट हो गयी। मामला पुलिस स्टेशन तक पहुंचा। पुलिस स्टेशन की पुलिस स्टूडेंट के ड्राइवर पिता को पकड़ ले आयी। स्टूडेंट का पिता एक रिटायर डीएसपी का ड्राइवर हैं। रिटायर डीएसपी ने थानेदार को फोन कर कहा कि बेटा झगड़ा या मारपीट किया है तो पिता का क्या कसूर। पिता को हवालात में क्यों बंद किये हैं। थानेदार ने कहा कि हवालात में नहीं बाहर ही बैठाया गया है। मामला को देखते हैं। आरोप है कि इसके बाद सख्ती बरतते हुए ड्राइवर से 10 हजार रुपये वसूली कर ली गयी। रकम लेने के बाद ड्राइवर को छोड़ दिया गया। अब रिटायर डीएसपी कहते चल रहे हैं कि नयका अफसर सब कैसे हो गया है। कड़क पुलिस कप्तान के राज भी बेकसूर से भी वसूली कर छोड़ता है।