सीने पर CM योगी आदित्यनाथ का टैटू बनवाने वाला यामीन सिद्दीकी गया जेल, शांति भंग करने का आरोप

आगरा पुलिस ने सीएम योगी का टैटू अपने सीने पर गुदवाकर सुर्खियों में आये यामीन सिद्दीकी (26) को पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि यामीन के ट्वीट से क्षेत्र में स्थिति बिगड़ने का और शांति भंग होने की आशंका थी।

सीने पर CM योगी आदित्यनाथ का टैटू बनवाने वाला यामीन सिद्दीकी गया जेल, शांति भंग करने का आरोप

लखनऊ। आगरा पुलिस ने सीएम योगी का टैटू अपने सीने पर गुदवाकर सुर्खियों में आये यामीन सिद्दीकी (26) को पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि यामीन के ट्वीट से क्षेत्र में स्थिति बिगड़ने का और शांति भंग होने की आशंका थी।

यह भी पढ़ें:गोवा: कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष माइकल लोबो पद से हटाया, साजिश का आरोप, नौ MLA के बीजेपी में जाने की अटकलें
एटा जनपद नया गांव पुलिस स्टेशन एरिया के कस्बासराय अगहत निवासी यामीन सिद्दकी का जूता -चप्पल की दुकादु कान है।फुटवियर बिजनसमैन यामीन सिद्दीकी योगी की कार्यशैली पर फिदा है। कभी सपा का झंडा उठाने वाले यामीन ने सीने पर योगी का टैटू गुदवा रखा है। वह कहते हैं बाबा अच्छा काम कर रहे हैं। वे क्रिमिनलों से गरीबों  को बचा रहे हैं। मुस्लिम युवक यामीन सिद्दी को बकरीद पर मस्जिद में नमाज पढ़कर लौटते वक्त जान से मारने की धमकी दी गई। दो युवकों ने धमकी दी और उससे कहा कि अब अगर कभी मस्जिद में दिखाई दिया तो मार दिया जायेगा। 
यामीन ने बताया कि रविवार की सुबह वह कस्बा की ही ईदगाह पर नमाज पढ़ने के लिए गया। नमाज पढ़ने के बाद लौट रहा था, तभी रास्ते में दो लोगों ने उसे घेर लिया। उन्होंने गाली देते हुए कहा कि अगर दोबारा मस्जिद के आसपास दिखाई दे दिया तो तुझे जान से मार देंगे। यामीन ने बताया कि ये दोनों दबंग प्रवृत्ति के लोग हैं। यामीन की कंपलेन पर जसरथपुर पुलिस ने मामले की जांच की। इसमें सामने आया कि नमाज के दौरान कहासुनी के बाद यामीन ने ही गाली-गलौज की थी। इसके बाद पुलिस ने उसका शांतिभंग में चालान कर दिया।

यामीन का कहना है कि बकरीद पर कस्बा में मस्जिद पर यामीन नमाज पढ़ने गया था। वह जब घर वापस लौट रहा था तो रास्ते में दो युवकों ने रोक दिया। गाली -गलौज करते हुए धमकी दी कि अगर फिर कभी मस्जिद आया तो जान से मार देंगे। वहीं सीओ अलीगंज राजकुमार ने बताया कि यामीन का उसके घर-खानदान के ही दो लोगों लाला वारसी और शाहरुख से पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। यामीन इन लोगों को झूठा फंसा रहा था इसलिए उसे अरेस्ट कर शांतिभंग करने के आरोप में चालान किया गया है। 
 यामीन का जब पुलिस स्टेशन से चालाना गया जो उसने योगी जिंदाबाद के नारे लगाये। कहा मैं भाजपा का हूं और हमेशा ही रहूंगा। इससे पहले जब उसे धमकी मिली तो उसने सीएम सहित कई ट्विटर हैंडल पर ट्वीट भी किए। पुलिस कह रही है कि यामीन बवाल कराना चाहता था इसलिए उसे चालाना किया गया है। पुलिस के अनुसार उनके ट्वीट से क्षेत्र में स्थिति बिगड़ने का डर और शांति भंग होने की आशंका थी। इसके चलते उन पर कार्रवाई की गई है। यामीन सिद्दीकी ने रविवार को एक ट्वीट किया जिसमें उसने कस्बे के ही दो लोगों से खुद की जान का खतरा बताया था। फेसबुक पर भी एक पोस्ट किया था। वह पूर्व में पुलिस को गलत सूचनाएं देकर और अफवाह उड़ाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर चुका है।