Delta Variant से टेंशन में वर्ल्ड, ब्रिटेन समेत कई देशों में लाकडाउन की टाइम बढ़ी

कोरोना वायरस संक्रमण के डेल्टा वैरिएंट के खतरों से वर्ल्ड के कई देश  टेंशन में हैं। ब्रिटेन में जून में पाबंदियां हटाई जा रही थीं, लेकिन डेल्टा वैरिएंट के खतरों को देखते हुए इसको आगे के लिए टाल दिया गया है।

Delta Variant से टेंशन में वर्ल्ड, ब्रिटेन समेत कई देशों में लाकडाउन की टाइम बढ़ी

लंदन। कोरोना वायरस संक्रमण के डेल्टा वैरिएंट के खतरों से वर्ल्ड के कई देश  टेंशन में हैं। ब्रिटेन में जून में पाबंदियां हटाई जा रही थीं, लेकिन डेल्टा वैरिएंट के खतरों को देखते हुए इसको आगे के लिए टाल दिया गया है।

एपी के अनुसार यूरोप में डेल्टा वैरिएंट से निबटने के लिए वैक्सीन की दौड़ तेज हो गई है। इस महाद्वीप का हर देश जल्द से जल्द अपने नागरिकों को वैक्सीन के दोनों डोज लगाने की होड़ में है। वैक्सीन लगवाने वालों को किराना का सामान, यात्रा और मनोरंजन के वाउचर और कैश पाने के लिए ड्रा निकाले जा रहे हैं।
इंडोनेशिया में 20 जुलाई तक इमरजेंसी
एपी के अनुसार कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण 20 जुलाई तक इमरजेंसी लगा दी गई है। मरीजों की मौत के बाद यहां आक्सीजन की सप्लाई बढ़ाई जा रही है।
डेल्टा वैरिएंट के कारण ईरान में पाबंदियां
आइएएनएस के अनुसार डेल्टा वैरिएंट के कारण पाबंदियों को फिर लगा दिया गया है। इस वैरिएंट के कारण संक्रमण तेज गति से फैल रहा है।
अमेरिका में डेढ़ करोड़ लोग वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं ले सके

आइएएनएस के अनुसार अमेरिका में डेढ़ करोड़ लोग वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं ले सक हैं। यह जानकारी सेंटर फार डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन सेंटर (सीडीसी) ने दी है। सीडीसी के अनुसार फाइजर वैक्सीन की दूसरी डोज पहली डोज के तीन सप्ताह के बाद और माडर्ना की चार सप्ताह के बाद लेने की संस्तुति की गई है। 42 दिन होने पर सेकेंड  से वंचित होना माना जाता है। विभिन्न कारणों से डेढ़ करोड़ लोगों ने 42 दिन तक वैक्सीन की सेकेंड डोज नहीं ली।