WhatsApp का Store Management tool लांन्च, यूजर्स को अब गैर-जरूरी फाइल्स को डिलीट करने में होगी आसानी

WhatsApp की ओर से अपडेट फीचर storage management tool के रोलआउट होने का ऐलान किया गया है। storage management tool को कंपनी ने रीडिजाइन किया है। WhatsApp की तरफ से फिलहाल storage management tool को लॉन्च कर दिया गया है।

WhatsApp का Store Management tool लांन्च, यूजर्स को अब गैर-जरूरी फाइल्स को डिलीट करने में होगी आसानी
  • storage management tool के रोलआउट होने से यूजर को फोन में चैट मीडिया फाइल्स के स्टोरेज में होगी आसानी 
  • यूजर ज्यादा जगह घेरने वाले कंटेंट को पहचान सकेंगे

नई दिल्ली। WhatsApp की ओर से अपडेट फीचर storage management tool के रोलआउट होने का ऐलान किया गया है। storage management tool को कंपनी ने रीडिजाइन किया है। WhatsApp की तरफ से फिलहाल storage management tool को लॉन्च कर दिया गया है। वहीं Whatsapp के इस नये स्टोरेज मैनेजमेंट टूल को इस वीक वर्ल्ड वाइड रोलआउट किया जायेगा। 

यूजर्स को कंटेंट स्टोरेज में होगी सुविधा 

WhatsApp का दावा है कि storage management tool के रोलआउट होने से यूजर को फोन में चैट, मीडिया फाइल्स के स्टोरेज में आसानी हो जायेगी। इसका मतलब है अब यूजर ज्यादा जगह घेरने वाले कंटेंट को पहचासकेंगे। वहीं इन कंटेंट का बेहतर तरीके से रिव्यू कर पायेंगे। यूजर इन मैसेज और माडिया फाइल को बल्क में डिलीट कर पायेंगे। कंपनी की तरफ से इजी क्लीनअप सुझाव भी दिया जायेगा। यानी जिन बड़ी-बड़ी फाइल्स और मीडिया कंटेंट को कई बार फॉरवर्ड किया गया है, उन माीडिया कंटेंट के बारे में यूजर्स को जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। इसके अलावा फोन में कम साइज से लेकर ज्यादा साइज वाली फाइल्स को एक साइज में प्लेस किया जायेगा। इससे इन फाइल्स को सर्च करने में आसानी होगी। वहीं स्टोर मैनेजमेंट टूल फाइल को डिलीट करने से पहले प्री-व्यू का ऑप्शन उपलब्ध करायेगा। 

नये फीचर को ऐसे इस्तेमाल करें 
Whatsapp के नए अपडेट के बाद यूजर्स किसी भी फाइल को सिंगल या मल्टीपल ऑप्शन सेलक्ट करके डिलीट करते हैं, तो उससे पहले यूजर्स को प्री-व्यू ऑप्शन देखने का विकल्प मिलेगा। WhatsApp का नया टूल रोलआउट होने के बाद यूजर्स को सेटिंग ऑप्शन में जाना होगा। यहां से स्टोरेज और डाटा का विकल्प दिखेगा। इसके बाद Manage Storage ऑप्शन को एक्सेस कर पायेंगे।