west bengal ssc scam: पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की बरामद संपत्तियों का मूल्य 100 करोड़ से ज्यादा

पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में अरेस्ट एक्स मिनिस्टर पार्थ चटर्जी और उनकी फीमेल फ्रैंड अर्पिता मुखर्जी के घरों से बरामद संपत्तियों का बाजार मूल्य 100 करोड़ रुपये से अधिक है। इनमें भूमि, घर व फ्लैट शामिल हैं। इसके अलावा 50 करोड़ रुपये कैंश भी मिले हैं। ईडी सोर्सेज ने यह जानकारी दी है। 

west bengal ssc scam: पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की बरामद संपत्तियों का मूल्य 100 करोड़ से ज्यादा
  • ईडी की जांच में हुए खुलासे

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में अरेस्ट एक्स मिनिस्टर पार्थ चटर्जी और उनकी फीमेल फ्रैंड अर्पिता मुखर्जी के घरों से बरामद संपत्तियों का बाजार मूल्य 100 करोड़ रुपये से अधिक है। इनमें भूमि, घर व फ्लैट शामिल हैं। इसके अलावा 50 करोड़ रुपये कैंश भी मिले हैं। ईडी सोर्सेज ने यह जानकारी दी है। 

यह भी पढ़ें:Dangerous Andiroid apps: Google ने 17 खतरनाक ऐप्स को Play Store से हटाया, तुरंत करें uninstall
फार्थ औैर अर्पिता  के रिश्तेदारों के नाम से भी संपत्तियां की जानकारी मिली है। दोनों की कई और संपत्तियों तथा फर्जी कंपनियों के बारे में भी पता चला है, जिसका आकलन किया जाना बाकी है। ईडी सोर्सेज का दावा है कि शिक्षक भर्ती घोटाले के पैसे से खरीदी गई संपत्तियों की जानकारी भू-राजस्व विभाग और स्थानीय प्रशासन से गुप्त रखी गई थी ताकि संपत्ति की लोकेशन आसानी से न मिल सके। परोक्ष रूप से यह राजस्व चोरी का एक तरीका भी है। खरीद के बाद संपत्ति को भू-राजस्व विभाग और स्थानीय प्रशासन के रजिस्टर में स्वामित्व के लिए नामांतरण नहीं किया गया था। इस तरह राज्य सरकार को संपत्ति कर व नामांतरण बाबत करोड़ों रुपये की चपत लगी है।
डिलीवरी ब्वाय की आड़ में अर्पिता के फ्लैट में पहुंचते थे कैश

ईडी अफसरों का कहना है कि डिलीवरी ब्वाय की आड़ में अर्पिता के फ्लैट तक कैश पहुंचाये जाते थे। बैग या सूटकेस के जरिये इतनी बड़ी राशि लाई जाती तो कंप्लेक्स के लोगों को संदेह हो जाता।

बांग्लादेशी मिनिस्टर के भी संपर्क में थी अर्पिता

अर्पिता का अब बांग्लादेश से भी तार जुड़े होने की बातें सामने आ रही है। ईडी सोर्सेज के अनुसार हवाला के जरिये संभवत: रुपये बांग्लादेश और वहां से फिर अन्य कहीं भेजे जाने की आशंका है। अर्पिता के बांग्लादेश के एक मिनिस्टर, शिक्षाविद् व सेना के एक एक्स अफसर से भी अच्छे संबंध होने की बात कही जा रही है। अर्पिता के टालीगंज स्थित फ्लैट में मिले कैश के एक सफेद बैग पर बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की फोटो छपी हुई थी। ईडी अब इस मामले में हवाला चैनल की तलाश शुरू कर दी है।

आठ बैंक अकाउंट्स फ्रीज

ईडी ने पिछले दो दिनों में पार्थ तथा अर्पिता की शेल (मुखौटा) कंपनियों के कुल आठ बैंक अकाउंट्स फ्रीज किए हैं। ईडी पार्थ व अर्पिता और उनके रिश्तेदारों के बैंक खातों की भी जांच कर रही है। इनमें कई बार अवैध धन भेजा जा चुका है। आरोप है कि हवाला के जरिये भी मोटी रकम भेजी गई। पार्थ और अर्पिता ने बीरभूम जिले के शांतिनिकेतन के पास एक फार्म हाउस भी खरीदा था।
विदेशों का दौरा करती थी अर्पिता

पूछताछ में पता चला है कि अर्पिता अक्सर साउथ पूर्व एशिया के अलग-अलग देशों की यात्रा करती रहती थी। ईडी जांच कर रही है किउसके विदेश दौरे का संबंध कहीं हवाला कारोबार से तो नहीं था। दूसरी ओर, ईडी के अफसरों की एक टीम ने शनिवार को टालीगंज स्थित डायमंड सिटी साउथ हाउसिंग में रजिस्टर चेक किया और सीसीटीवी फुटेज जुटाए। उन्होंने सुरक्षा गार्ड और कंप्लेक्स में रहने वालों से बातचीत  की है।