पश्चिम बंगाल: इलिगल कोल माइनिंग व कोल तस्करी मामले में आठ IPS अफसर को ED का समन

पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित इलिगल माइनिंग व कोल घोटाले मामले ईडी ने स्टेट के आठ आइपीएस ्फसरों को समन जारी किया है। इन सभी आइपीएस अफसरों को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया गया है।

पश्चिम बंगाल: इलिगल कोल माइनिंग व कोल तस्करी मामले  में आठ IPS अफसर को ED का समन

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित इलिगल माइनिंग व कोल घोटाले मामले ईडी ने स्टेट के आठ आइपीएस ्फसरों को समन जारी किया है। इन सभी आइपीएस अफसरों को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक: लव अफेयर को लेकर दो समुदायों में हिंसक झड़प, दो की मौत, कई घायल

ईडी की ओर से सुकेश जैन, ज्ञानवंत सिंह. राजीव मिश्रा, श्याम सिंह, सेल्वा मुरुगन, कोटेश्वर राव समेत आठ आईपीएस अफसरों को समन किया गया है। सभी को अगले हफ्ते दिल्ली में तलब किया है। इन अफशरों से कोयला घोटाले के संबंध में पूछताछ की जानी है। समन किये गये कुछ आइपीएस अफसर को उस इलाके में पोस्टेड रहे हैं जहां इलिगलकोल माइनिंग और कोल तस्करी हो रही थी।
सोर्सेज के अनुसार ईडी की जांच से संकेत मिलता है कि आइपीएस अफसरों को कोल तस्करी रैकेट की जानकारी थी। जानकारी के बावजूद संबंधित आइपीएस अफसरों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। सरकारी वाहनों में कैश के ट्रांसपोर्टिंग में कुछ पुलिस अफसर भी शामिल थे।
डिप्टी डायरेक्टर को पुलिस समन के बाद एक्शन में आये ईडी अफसर

कोलकाता पुलिस ने एडवोकेट राजीव कुमार कैश कांड में ईडी के डिप्टी डायरेक्टर सुबोध कुमार को नोटिस भेजा था। डिप्टी डायरेक्टर से बीते मंगलवार को पुछताछ के लिये पश्चिम बंगाल पुलिस की टीम उड़ीसा पहुंची थी। हालांकि सुबोध कुमार छुट्टी पर रहने के कारण मुलाकात नहीं हो सकी थी। श्री कुमार ने 17 अगस्त को छुट्टी से वापस लौटने के बाद जबाब देने की बात कही थी। बंगाल पुलिस द्वारा ईडी अफसर को ऐसे समय में पुछताछ के लिये नोटिस भेजा है जब सेंट्रल एजेंसी पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के कोल घोटाले, शिक्षक भर्ती घोटाले सहित कई मामलों की जांच कर रही है।