पश्चिम बंगाल: मिनिस्टर पार्थ चटर्जी की करीबी के घर ईडी का रेड, 20 करोड़ रुपये बरामद

पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर पर शुक्रवार को ईडी ने रेड कर 20 करोड़ रुपये कैश बरामद किये हैं। इडी को आशंका है कि ये पैसे स्कूल सेवा आयोग (SSC) घोटाले में वसूले गये हैं।

पश्चिम बंगाल: मिनिस्टर पार्थ चटर्जी की करीबी के घर ईडी का रेड, 20 करोड़ रुपये बरामद
  • 13 जगहों पर की इडी की कार्रवाई
  • शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े हैं तार

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर पर शुक्रवार को ईडी ने रेड कर 20 करोड़ रुपये कैश बरामद किये हैं। इडी को आशंका है कि ये पैसे स्कूल सेवा आयोग (SSC) घोटाले में वसूले गये हैं।

यह भी पढ़ें:प्रसिडेंट इलेक्शन 2022: सबसे बड़ी लूजर रही कांग्रेस, 13 स्टेट में क्रॉस वोटिंग, 17 विपक्षी एमपी भी द्रौपदी मुर्मू के फेवर में

13 जगहों पर रेड
ईडी की टीम ने उद्योग व संसदीय कार्य मंत्री व पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी तथा राज्य शिक्षा राज्य मंत्री परेश चंद्र अधिकारी MLA माणिक भट्टाचार्य के घर समेत 13 जगहों पर रेड की। हालांकि इनके यहां कोई कैश नहीं मिली। इस कड़ी में ईडी के अधिकारियों ने दक्षिण 24 परगना में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखोपाध्याय के घर से 20 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। अर्पिता पार्थ चटर्जी को मंत्री पार्थ चटर्जी का कानूनी सलाहकार बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि यह शिक्षक भर्ती घोटाले में बतौर रिश्वत ली गई रकम है। ईडी अभी पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड में भर्ती घोटाले की जांच कर रही है।

इडी के अफसर SSC भर्ती घोटाले के सिलसिले में शुक्रवार सुबह आठ बजे से ही पार्थ चटर्जी से घंटो पूछताछ की। लंबी पूछताछ में पार्थ चटर्जी की तबीयत बिगड़ गई। बाद में ईडी ने सरकारी अस्पताल एसएसकेएम से चिकित्सकों को बुलाकर उनका इलाज करवाया।बताया जा रहा है कि SSC के माध्यम से शिक्षकों की नियुक्ति के लिए करोड़ों रुपये का लेनदेन किया गया। जब यह घोटाला हुआ था, उस समय पार्थ चटर्जी शिक्षा मंत्री थे।

अवैध तरीके से बहाली का आरोप
पार्थ चटर्जी के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल की जा चुकी है, जिसमें उनके 10 करीबियों को अवैध तरीके से नौकरी देने का आरोप लगा है। याचिका में कहा गया है कि ये लोग चटर्जी के सिक्योरिटी गार्ड के रिश्तेदार हैं। कोर्ट अगले हफ्ते मामले की सुनवाई कर सकती है।
अर्पिता के घर से 20 मोबाइल फोन भी मिले
अर्पिता के घर से जब्त किए किये गये दो हजार व पांच सौ रुपये के नोटों का अंबार मिली है। नोट गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी।मिनिस्टर चटर्जी की करीबी अर्पिता के घर से 20 से अधिक मोबाइल फोन भी बरामद किये गये। हालांकि अभी तक यह नहीं साफ हो पाया है अर्पिता इतने फोन का इस्तेमाल किसलिए कर रही थीं। इडी  की टीम ने पश्चिम मेदिनीपुर के पिंगला में पार्थ चटर्जी के एक रिश्तेदार के घर में रेड की। ईडी ने इसके अलावा प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य, एसएससी के पूर्व सलाहकार शांतिप्रसाद सिन्हा, एसएससी की पूर्व सचिव रत्ना चक्रवर्ती बागची, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली के घर पर भी रेड की है। 

ईडी ने पिछले महीने इस मामले में दो एफआइआर दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी थी। ईडी सीबीआइ के साथ इस घोटाले में समानांतर जांच कर रही है। सीबीआइ भी पार्थ चटर्जी और परेश अधिकारी से इस मामले में कई बार पूछताछ कर चुकी है।