पश्चिम बंगाल: Coal smuggling case: सीएम ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा से डेढ़ घंटे चली CBI पूछताछ

इलिगल कोल माइनिंग व तस्करी मामले में सीबीआइ की स्पेशल टीम मंगलवार को सीएम ममता बनर्जी के भतीजे तथा एमपी अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी से पूछताछ की। सीबीआइ टीम अभिषेक के आवास पर 11:36 पर पहुंची और लगभग डेढ़ घंटे तक पूछताछ की। 

पश्चिम बंगाल: Coal smuggling case: सीएम ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा से डेढ़ घंटे चली CBI पूछताछ
  • ममता बनर्जी भी पहुंची थी भतीजे के घर
  • सीएम निकलने के तीन मिनट बाद पहुंची सीबीआइ की टीम

कोलकाता। इलिगल कोल माइनिंग व तस्करी मामले में सीबीआइ की स्पेशल टीम मंगलवार को सीएम ममता बनर्जी के भतीजे तथा एमपी अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी से पूछताछ की। सीबीआइ टीम अभिषेक के आवास पर 11:36 पर पहुंची और लगभग डेढ़ घंटे तक पूछताछ की। 

बैंक लेनदेन का विवरण मांगा
बताया जाता है कि इलिगल कोल माइनिंग में मामले में सीबीआई ने रुजिरा के बैंक लेनदेन का विवरण मांगा है।इससे पहले आज सुबह सीएम ममता बनर्जी अभिषेक से मिलने के लिए उनके घर गईं थीं। सीएमलगभग 10 मिनट तक  भतीजे के आवास पर थीं। उनके निकलने के तीन मिनट बाद सीबीआइ की स्पेशल टीम अभिषेक बनर्जी के आवास पर पहुंची। कोयला तस्करी मामले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी को सोमवार को समन जारी किया गया था। 
रुजिरा की बहन मेनका गंभीर से भी हुई थी पूछताछ
एमपी अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी ने सोमवार को सीबीआई के समन का जवाब देते हुए कहा कि कथित कोयला चोरी घोटाले में पूछताछ के लिए वह 23 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक उपलब्ध रहेंगी। सीबीआई ने सोमवार को रुजिरा की बहन मेनका गंभीर से भी इस मामले में पूछताछ की थी। सीबीआई की दो महिला अफसर पूछताछ के लिए सोमवार को रुजिरा की बहन मेनका गंभीर के कोलकाता स्थित आवास पहुंची थी।  उनसे लगभग तीन घंटे तक पूछताछ की थी। 
कोल तस्करी का मास्टर माइंड अनूप माजी उर्फ लाला है फरार
उल्लेखनीय है कि सीबीआइ ने वर्ष 2020 की  नवंबर में चोरी रैकेट के कथित सरगना अनूप मांझी उर्फ लाला, ईसीएल के जीएम -अमित कुमार धर (तत्कालीन कुनुस्तोरिया और अब पांडवेश्वर) तथा जयेश चंद्र राय (काजोर एरिया) , ईसीएल के सिक्युरिटी चीफ तन्मय दास, एरिया सिक्युरिटी इंस्पेरक्टर, कुनुस्तोरिया, धनंजय राय और एसएसआई एवं काजोर एरिया के सिक्युरिटी इंचार्ज देबाशीष मुखर्जी के खिलाफ एफआइआर दर्ज की थी।आरोप है कि मांझी उर्फ लाला कुनुस्तोरिया और काजोर एरिया में ईसीएल की पट्टे पर दी गईं खदानों से कोयले के अवैध खनन और चोरी में लिप्त हैं।
मेनका गंभीर लंदन व बैंकॉक अकाउंट में बड़ी रकम ट्रांसफर
सीबीआइ को टीएमसी एमपी अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर का बैंकॉक के बाद लंदन में एक बैंक अकाउंट का पता चला है। सीबीआइ सोर्सेज कहना है कि मेनका गंभीर के इस बैंक अकाउंट में मनी लांड्रिंग के जरिए बड़ी रकम ट्रांसफर की गई थीं। पूरा लेन-देन शेल कंपनियों के जरिए हुआ है।रुजिरा के अकाउंट से पैसा हर महीने मेनका के अकाउंच में जाता था। इन्हीं सब बातों का सीबीआइ पता लगाना चाहती है। बताया गया है कि रूजिरा के विदेश में चार बैंक अकाउंट हैं जिसमें यह लेन-देने हुई है।