West Bengal: हुगली में BJP की शोभायात्रा पर हमला, MLA समेत 40 घायल

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में रामनवमी के उपलक्ष्य में शोभायात्रा के दौरान रविवार को दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हुई है। आरोप है कि हुगली के रिसड़ा इलाके में बीजेपी द्वारा निकाली जा रही शोभायात्रा पर एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा अचानक पथराव व हमला किया गया। इसके बाद हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान उपद्रवियों ने बमबाजी के साथ कई वाहनों में तोड़फोड़ व आगजनी की।

West Bengal: हुगली में BJP की शोभायात्रा पर हमला, MLA समेत 40 घायल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में रामनवमी के उपलक्ष्य में शोभायात्रा के दौरान रविवार को दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हुई है। आरोप है कि हुगली के रिसड़ा इलाके में बीजेपी द्वारा निकाली जा रही शोभायात्रा पर एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा अचानक पथराव व हमला किया गया। इसके बाद हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान उपद्रवियों ने बमबाजी के साथ कई वाहनों में तोड़फोड़ व आगजनी की।

यह भी पढ़ें:IPL 2023: RCB ने मुंबई इंडियंस को आठ विकेट से हराया, कोहली-डुप्लेसी ने मचाया कोहराम


बीजेपी का दावा है कि हमले में उसके लोकल एमएलए विमान घोष सहित 30 से 40 कार्यकर्ता घायल हुए हैं। एमएलए समेत कई कार्यकर्ताओं को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। रामनवमी के उपलक्ष्य में निकाली जा रही इस शोभायात्रा में शामिल बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व एमपी दिलीप घोष सुरक्षित हैं।

मजूमदार ने ममता सरकार को ठहराया जिम्मेदार
प्रदेश बीजेपी प्रसिडेंट सुकांत मजूमदार ने दावा किया है कि शोभायात्रा जब मस्जिद के पास से गुजर रही थी, तभी उसके अंदर से अचानक हमला किया गया। उन्होंने इसे सुनियोजित साजिश करार देते हुए हिंसा के लिए ममता सरकार व तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। मजूमदार ने आरोप लगाया कि पुलिस हिंसा को खड़े होकर देख रही थी। उन्होंने घटना की एनआइए जांच की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी के इशारे पर हिंसा हो रही है और हमले के जरिए भाजपा को डराने की कोशिश हो रही है। 
एरिया में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
हिंसा के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े। चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त समेत अन्य सीनीयर अफसर भी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस अफसर मौके पर कैंप कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि बीजेपी के साथ विश्व हिंदू परिषद और दूसरे हिंदू संगठनों ने इस शोभायात्रा का आयोजन किया था। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। बीजेपी एमपी दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि शोभायात्रा के दौरान महिलाओं और बच्चों पर पथराव किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि हावड़ा में हुई हिंसा से भी पुलिस ने सबक नहीं लिया और घटना के वक्त पुलिस मूकदर्शक बनी रही। ताजा हिंसा की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
हावड़ा में भी हुई थी हिंसा
इससे पहले हावड़ा शहर के शिवपुर इलाके में गुरुवार शाम रामनवमी के जुलूस पर पथराव के बाद हिंसा भड़क उठी थी। उपद्रवियों ने कई वाहनों व दुकानों में तोडफ़ोड़ व आगजनी की थी।अगले दिन भी यहां हिंसा हुई थी। लगातार दो दिन तक अशांति के बाद शिवपुर क्षेत्र में स्थिति बिगड़ गई थी। यहां अभी भी निषेधाज्ञा लागू है। कई घंटे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं।