धनबाद में आज से मास्क पहनना अनिवार्य, जिला प्रशासन ने जारी किए निर्देश

देश‍ के कई स्टेट में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन अलटर् हो गया है। कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए जिला प्रशासन ने भी 25 नवंबर से मास्क पहनना जरूरी कर दिया है।

धनबाद में आज से मास्क पहनना अनिवार्य, जिला प्रशासन ने जारी किए निर्देश

धनबाद। देश‍ के कई स्टेट में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन अलटर् हो गया है। कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए जिला प्रशासन ने भी 25 नवंबर से मास्क पहनना जरूरी कर दिया है। मास्क नहीं पहनने पर  लोगों को परेशानी उठानी होगी और जुर्माना भी देना होगा।

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह के निर्देश पर 25 नवंबर से सघन मास्क चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। इस संबंध में डीसी ने कहा कि फेस्टिवल की समाप्ति के बाद कोरोना संक्रमण के बढ़ने से इंकार नहीं किया जा सकता है।इस खतरे से निपटने के लिए जिले के शहरी एवं अर्ध शहरी क्षेत्रों के प्रमुख स्थानों पर सघन मास्क चेकिंग अभियान तथा सोशल डिस्टैंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करवाना अत्यंत आवश्यक है।
 उन्होंने कहा इसलिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने तत्काल प्रभाव से प्रमुख चौक चौराहे, यातायात मार्ग, हाट बाजार इत्यादि में दंडाधिकारी एवं पुलिस के सहयोग से सघन मास्क चेकिंग अभियान 25 नवंबर से शुरू किया जायेगा।अभियान के दौरान मास्क नहीं लगाने वाले एवं सोशल डिस्टैंसिंग का पालन नहीं करने वालों से राज्य सरकार द्वारा निर्धारित अर्थदंड या जुर्माना की वसूली भी की जायेगी।