झारखंड मनरेगा घोटाले मामले में फरार चल रहे विशाल चौधरी नई दिल्ली एयरपोर्ट से अरेस्ट

झारखंड मनरेगा घोटाले में फरार चल रहे आरोपी विशाल चौधरी वाइफ समेत विदेश भागने के फिराक में थे। दोनों दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़े गये है।शाल झारखंड के पॉलिटिकल लीडर व ब्यरोक्रैट्स का कीरीबी है।

झारखंड मनरेगा घोटाले मामले में फरार चल रहे विशाल चौधरी नई दिल्ली एयरपोर्ट से अरेस्ट
  •  वाइफ के साथ भाग रहे थे थाईलैंड

नई दिल्ली। झारखंड मनरेगा घोटाले में फरार चल रहे आरोपी विशाल चौधरी वाइफ समेत विदेश भागने के फिराक में थे। दोनों दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़े गये है। विशाल झारखंड के पॉलिटिकल लीडर व ब्यरोक्रैट्स का कीरीबी है।

यह भी पढ़ें:बिहार: बेगुसराय में लव जिहाद, पिता ने कहा- श्रद्धा की तरह मेरी बेटी को भी मार देगा.... 

दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जानकारी ईडी को दी है। जानकारी मिलने के बाद ईडी के अफसरों ने विशाल चौधरी को 28 नवंबर को समन जारी कर रांची स्थित ईडी ऑफिस बुलाया है। ईडी ने मनरेगा घोटाले मामले में अशोक नगर स्थित उसके ठिकानों पर रेड की थी। रेड  के बाद से ही फरार चल रहे थे। बताया जाता है कि विशाल व उसकी वाइफ भारत से थाईलैंड भागने के फिराक में थे।

सीएम हेमंत सोरेन को ईडी भेज सकती है दूसरा समन, सात दिसंबर को फिर से हो सकती है पूछताछ

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी की ओर दूसरी बार समन भेजने की तैयारी है।  हेमंत सोरेन को ईडी सात दिसंबर को पूछताछ के लिए बुला सकती है। इससे पहले हेमंत सोरेन से पहले राउंड की पूछताछ हो चुकी है। ईडी ने 17 नवंबर को रांची ऑफिस में हेमंत सोरेन से लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की थी।

हेमंत सोरेन पर ईडी ने ऐसे कसा शिकंजा

सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की अरेस्टिंग 19 जुलाई को हुई थी। 8 जुलाई को पंकज मिश्रा के घर पर रेड के दौरान ईडी को सीएम हेमंत सोरेन के बैंक अकाउंट से जुड़ा चेकबुक मिला था। ईडी के पास कई और ऐसे सबूत मिले जिसके बाद सीएम हेमंत सोरेन पर ईडी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया। ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में जिक्र किया कि दोब्लैंक चेक पर मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर भी थे। प्रेम प्रकाश की गिरफ्तारी के बाद भी कई अहम खुलासे हुए हैं।