वैशाली: महानार की छात्रा मर्डर केस का खुलासा, एक महिला सहित पांच अरेस्ट

वैशाली पुलिस ने महानार के  10वीं क्लास की छात्रा मर्डर केस का मंगलवार को खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस ने इस मर्डर केस में एक महिला सहित पांच लोगों को अरेस्ट किया है। आरोपियों के पास से छात्रा की गायब साइकिल और स्कूल बैग भी बरामद कर लिया गया है।

वैशाली: महानार की छात्रा मर्डर केस का खुलासा, एक महिला सहित पांच अरेस्ट
  • रेप में नाकाम होने पर की गई थी मर्डर
  • इलाके के मनचलों की बुरी नजर थी छात्रा पर

हाजीपुर। वैशाली पुलिस ने महानार के  10वीं क्लास की छात्रा मर्डर केस का मंगलवार को खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस ने इस मर्डर केस में एक महिला सहित पांच लोगों को अरेस्ट किया है। आरोपियों के पास से छात्रा की गायब साइकिल और स्कूल बैग भी बरामद कर लिया गया है।

बिहार: पुलिस कांस्टेबल निकला9.47 करोड़ का मालिक, पटना समेत नौ ठिकानों पर EOU की रेड
एसपी मनीष कुमार ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि कारण गलत निगाह से किडनैप और भेद खुलने की डर से मर्डर कर बॉडी फेंका गया था आरोपितों की निशानदेही पर मृत छात्रा की साइकिल, स्कूल बैग कापी-किताब के साथ घटना में प्रयुक्त अन्य सामान भी बरामद किया गया है। मामले में एक अन्य संदिग्ध फरार हैं जिसकी गिरफ्तारी में पुलिस छापेमारी कर रही है। वैशाली एसपी ने  बताया कि करनौती गांव निवासी उमाशंकर ठाकुर की पुत्री सुप्रिया कुमारी गत 14 सितंबर की सुबह पांच बजे पटोरी स्थित कोचिग जाने के लिए अपनी साइकिल के साथ घर से निकली थी। सुबह दस बजे तक वह वापस नहीं लौटी तो उसकी मां इंदु देवी ने कोचिग में संपर्क किया। कोचिग से पता चला कि आज वह कोचिग पहुंची ही नहीं थी।इसके बाद खोजबीन में उसका कही अता-पता नहीं चलने पर छात्रा की मां ने महनार पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई। अगले दिन ही छात्रा की बॉडी गांव से कुछ दूरी पर चंवर में पानी में तैरते हुए पाया गया था। इसके बाद मामले को मर्डर में तब्दील कर जांच शुरू की गई।

मानवीय और टेक्नीकल जांच के साथ एफएसल और डाग स्क्वायड की ली गयी मदद

एसपी ने बताया कि इस घटना को लेकर महनार एसडीपीओ सुरेंद्र पंजियार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था। इसमें मानवीय और टेक्नीकल जांच के साथ एफएसल और डाग स्क्वायड का भी सहारा लिया गया। इस दौरान कई संदिग्धों को कस्टडी में लेकर पूछताछ की गई।र घटना के मुख्य संदिग्ध दशरथ मांझी को अब्दुल्ला चौक के पास ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान उसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर मृतका की साइकिल चंवर में पानी से बरामद किया गया। इसके साथ ही दूसरे संदिग्ध यदुनाथ राय के निशानदेही पर छात्रा के स्कूल बैग को चंवर के झाड़ी से बरामद किया गया। वहीं वकील पासवान के बेडरूम से घटना में प्रयुक्त काला रंग का गमछा तथा चंदेश्वर पासवान के घर से लाल रंग का गमछा बरामद किया गया है। चंदेश्वर पासवान अभी पुलिस पकड़ से बाहर है। 
पकड़े गये कई संदिग्धों पर पहले से ही क्रिमिनल मामले हैं दर्ज

एसपी ने बताया कि इस मामले में पकड़े गए मुख्य संदिग्ध दशरथ मांझी, पिता शिवजी मांझी रूपनारायणपुर करनौती के विरुद्ध बछबाड़ा रेल थाना कांड संख्या 06 2016 धारा 395 के तहत पहले से मामला दर्ज है। इसमें वह जेल जा चुका है। वहीं यदुनाथ राय उर्फ यदू राय, पिता शिवप्रसाद राय रुपनारायणपुर करनौती के विरुद्ध शाहपुर पटोरी थाना कांड संख्या 42 2020 धारा 414 एवं 25,26, 35 आर्म्स एक्ट का मामला तथा वकील पासवान, पिता रामदास पासवान धर्मपुर वांदे शाहपुर पटोरी के विरुद्ध विद्यापतिनगर थाना कांड संख्या 09 2019 धारा 379, 411 एवं 34 के तहत मामला पहले से दर्ज है। मामले में दो अन्य संदिग्ध गौतम सहनी, पिता तिलेश्वर सहनी, धर्मपुर वांदे शाहपुर पटोरी तथा सलवा देवी, पेसर गणेश मांझी रूपनारायनपुर करनौती को भी अरेस्टकिया गया है। इनके विरुद्ध साक्ष्य छुपाने का आरोप है।

गलत निगाह से किया किडनैप एवं भेद खुलने की डर से मर्डर

एसपी के अनुसार छात्रा सुप्रिया की किडनैप गलत निगाह से किया गया था। लेकिन भेद खुलने और पकड़े जाने की भय से उसकी मर्डर कर दी गई। बॉडी को चंवर के पानी में फेंक दिया गया। जांच और पूछताछ के दौरान यह बात सामने आयी है कि दशरथ मांझी का चरित्र पहले से ही गलत रहा है। वह छात्रा के अकेली आते-जाते देखकर उस पर गलत निगाह रख रहा था। मौका मिलते ही उसने इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि हालांकि मेडिकल बोर्ड से शव का कराए गए पोस्टमार्टम में छात्रा के साथ किसी तरह के अन्य छेड़छाड़ की पुष्टि नहीं हुई है। 
उल्लेखनीय है कि छात्रा की मर्डर कर बॉडी फेंके जाने की घटना के बाद महनार का माहौल गरम था। हाजीपुर से मुजफ्फरपुर तक आंदोलनों का सिलसिला शुरू हो गया था। राजनीतिक पार्टी के नेताओं का दौरा शुरू हो गया था। इस बीच हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।महनार करनौती में 10वीं की छात्रा बीते 14 सितम्बर को घर से कोचिंग जाने के दौरान नाबालिग छात्रा गायब हो गई थी। अगले दिन घर के पास ही छात्रा की बॉडी बरामद हुई थी।