उत्तराखंड: देहरादून के गुच्चुपानी में पिकनिक मनाने के लिए आये 11 लोग फंसे, रेसक्‍यू में सभी सुरक्षित निकाला गया

उत्तराखंड के देहरादून के गुच्चुपानी में पिकनिक मनाने आये तीन बच्चों सहित 11 लोग जलस्तर बढ़ने से नदी में फंस गये। कैंट कोतवाली पुलिस, एसडीआरएफ व फायर ब्रिगेड की टीम ने जान जोखिम में डालकर दो घंटे की मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।

उत्तराखंड: देहरादून के गुच्चुपानी में पिकनिक मनाने के लिए आये 11 लोग फंसे, रेसक्‍यू में सभी सुरक्षित निकाला गया

देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून के गुच्चुपानी में पिकनिक मनाने आये तीन बच्चों सहित 11 लोग जलस्तर बढ़ने से नदी में फंस गये। कैंट कोतवाली पुलिस, एसडीआरएफ व फायर ब्रिगेड की टीम ने जान जोखिम में डालकर दो घंटे की मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें:महाराष्ट्र:अमरावती केमिस्ट मर्डर केस का मास्टरमाइंड इरफान समेत सात अरेस्ट, एन NIA ने दर्ज किया FIR

बताया जाता है कि शनिवार दोपहर शाम चार बजे कुछ पर्यटकों के गुच्चुपानी में फंसे होने की सूचना मिली थी। एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया गया। वहां पता चला कि कुछ लोग नदी की दूसरी तरफ गये थे और अचानक ही नदी का जलस्तर बढ़ने से वह वहीं फंस गये। कुछ देर तक बचाव टीम ने नदी का पानी कम हो ने का इंतजार किया। जलस्तर कम नहीं हुआ तो रेसक्यू शुरू किया गया। रस्से नदी के दूसरे किनारे में फंसे व्यक्तियों तक पहुंचाए गये। इसके बाद रस्सों के सहारे उन्हें मुश्किल से बाहर निकाला गया।

तीन बच्चों सहित 11 लोगों का किया गया रेसक्यू

उन्होंने बताया कि जिन्हें रेसक्यू कर नदी से बाहर निकाला गया उनमें वियान (11 वर्ष), शिवांश (8 वर्ष), प्रिया (6 वर्ष), प्रेम सिंह, विद्या देवी, राहुल, आशीष निवासी बनियावाला वसंत विहार और कैनाल रोड निवासी उषा रावत,आशीष कुमार, राजेश सिंह, प्रदीप रावत शामिल हैं।

बरसात में नदी-नालों की ओर न जाने की अपील

एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने लोग से अपील है कि बरसात के दिनों में नदी में की ओर जाने से बचें। मौसम खराब नहीं होने पर भी नदी में न उतरें क्यों कि पहाड़ों में बारिश हो ने के चलते कभी भी जलस्तर बढ़ जाता है। ऐसे में बहने की आशंका बनी रहती है।