उत्तर प्रदेश: 21 IPS अफसरों का ट्रांसफर, 14 जिलों के बदले पुलिस कप्तान

उत्तर प्रदेश में आईपीएस, आइपीएस के साथ अन्य डिपार्टमेंट लगातार तीसरे दिन भी ट्रांसफर जारी रहा है। योगी सरकार ने पुलिस महकमे में फिर बड़ा फेरबदल कर दिया है। योगी सरकार ने यूपी के 14 जिलों के पुलिस कप्तानों के साथ 21 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। 

उत्तर प्रदेश: 21 IPS अफसरों का ट्रांसफर, 14 जिलों के बदले पुलिस कप्तान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आईपीएस, आइपीएस के साथ अन्य डिपार्टमेंट लगातार तीसरे दिन भी ट्रांसफर जारी रहा है। योगी सरकार ने पुलिस महकमे में फिर बड़ा फेरबदल कर दिया है। योगी सरकार ने यूपी के 14 जिलों के पुलिस कप्तानों के साथ 21 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। 

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड: देहरादून के गुच्चुपानी में पिकनिक मनाने के लिए आये 11 लोग फंसे, रेसक्‍यू में सभी सुरक्षित निकाला गया

मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मथुरा, गोंडा, गोरखपुर, बिजनौर, मिर्जापुर, कासगंज, अमेठी, अयोध्या, प्रयागराज के पुलिस कप्तान भी बदले हैं।आईपीएस अफसरों में अयोध्या के एसएसपी रहे शैलेश कुमार पांडेय को प्रयागराज, अजय कुमार को सीबीसीआईडी लखनऊ, रोहन पी बोत्रे को एसपी गाजीपुर, प्रशांत वर्मा को एसएसपी अयोध्या, राजेश कुमार श्रीवास्तव को एसपी कन्नौज, राम बदन सिंह को नोएडा कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त, आकाश तोमर को एसपी गोंडा, विपिन टांडा को एसएसपी सहारनपुर, गोरव ग्रोवर को एसएसपी गोरखपुर, अभिषेक यादव को एसएसपी मथुरा, विनीत जायसवाल को एसएसपी मुजफ्फरनगर बनाया गया है।

दिनेश सिंह को एसपी बिजनौर, इलाभारन जी को एसपी अमेठी, संतोष कुमार मिश्र को एसपी मिर्जापुर, बीबीजीटीएस मुर्थी को एसपी कासगंज, आदित्य लांग्हे को एसपी अमरोहा, अजय कुमार सिंह को वाराणसी पीएसी को पुलिस उपमहानिरीक्षक, धर्मवीर को मेरठ में छठी वाहिनी का सेनानायक, संजीव त्यागी को अयोध्या में पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना, विजय ढुल को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में उपायुक्त, राहुल राज को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की जिम्मेदारी दी गई है।