उत्तर प्रदेश: धर्मातांतरण मामले में तीन और गिरफ्तार, कनाडा और कतर से जुड़े

उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के मामले में एटीएस ने तीन और लोगों को अरेस्ट किया है। धर्मांतरण के मामले में अब तक पांच लोग पकड़े गये हैं। यूपी के एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने धर्मांतरण के तार कनाडा और कतर से भी जुड़ने का दावा किया है।

उत्तर प्रदेश: धर्मातांतरण मामले में तीन और गिरफ्तार, कनाडा और कतर से जुड़े
  • हरियाणा, महाराष्ट्र व नई दिल्ली से हुई अरेस्टिंग,
  • यूपी एटीएस को मिली बड़ी सफलता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के मामले में एटीएस ने तीन और लोगों को अरेस्ट किया है। धर्मांतरण के मामले में अब तक पांच लोग पकड़े गये हैं। यूपी के एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने धर्मांतरण के तार कनाडा और कतर से भी जुड़ने का दावा किया है।

पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने लिंक खंगालने शुरू किया

उत्तर प्रदेश एटीएस ने बीते सोमवार को मामले में उमर गौतम तथा जहांगीर की मंगलवार को रिमांड मिलने के बाद उनसे लगातार बड़े राज उगवाने में सफलता प्राप्त की है। इसी क्रम में सोमवार को उत्तर प्रदेश एटीएस ने तीन और लोगो को गिरफ्तार किया है।एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि मतांतरण के मामले में यह तीनों लिप्त थे। उत्तर प्रदेश एटीएस ने धर्मांतरण के मामले में हरियाणा के गुरुग्राम से मन्नू यादव, बीड महाराष्ट्र से इरफान शेख तथा नई दिल्ली से राहुल भोला को अरेस्ट किया। मुख्य आरोपी मौलाना उमर गौतम और जहांगीर से रिमांड के दौरान हुई पूछताछ के बाद तीनों की गिरफ्तारी की गई है। तीनों दबोचे गये आरोपी इनके ही गैंग के हैं। कनेक्शन सामने आते ही पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने लिंक खंगालने शुरू कर दिये हैं। मुस्लिम बहुल क्षेत्र में उसकी सक्रियता को भी अहम मानकर खंगाला जा रहा है।

विदेशों से होने वाली फंडिंग के लिए उमर गौतम और उसके फैंमिली मेंबर के बैंक अकाउंट्स का इस्तेमाल

एटीएस की रिमांड के दौरान पता चला कि विदेशों से होने वाली फंडिंग के लिए उमर गौतम और उसके फैंमिली मेंबर के बैंक अकाउंट्स का इस्तेमाल किया गया। इनके अकाउंट्स में इस्लामिक देशों के साथ ही कनाडा से भी बड़ा फंड आता था। मतांतरण गैंग के तार कनाडा से लेकर कतर तक फैले हैं। उमर के तार असम की संस्था मारकाजुल मारिफ से जुड़े हैं। उमर गौतम को मरकाजुल मारिफ भी से रकम मिली है। इस्लामिक दवाह सेंटर के बैंक अकाउंट में 50 लाख रुपये मिले हैं। कनाडियन युवक बिलाल फिलिप भी इस संस्था से जुड़ा है। वह इस्लामिक दवाह सेंटर, 2014 में अरेस्ट हुआ था। एटीएस ने प्रदेश में 27 जिलों के एसपी को अवैध मतांतरण के मामले में पत्र लिखे हैं। इन शहरों में धर्म परिवर्तन कर चुके लोगों का सत्यापन कराया जा रहा है।

एडीजी ने बताया कि एटीएस के द्वारा उमर गौतम के इस्लामिक दावा सेंटर में धर्मांतरित हुए व्यक्तियों का भी सत्यापन कराया जा रहा है। इसके लिए जिनमें प्रयागराज, बुलंदशहर, बिजनौर, कानपुर, मेरठ, मथुरा समेत 32 जिलों के एसपी को पत्र भेजकर कार्रवाई की जा रही है। जो तथ्य प्राप्त होंगे उसमें पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान आगे की पूछताछ की जाएगी। इसके अतिरिक्त लखनऊ, गाजियाबाद, अलीगढ़, सहारनपुर, नोएडा, वाराणसी, आजमगढ़ और आगरा में एटीएस द्वारा खुद भी सत्यापन किया जा रहा है।

ट्रस्ट के लिए आए धन को पर्सनल बैंक अकाउंट में लिया
उन्होंने बताया कि प्रकाश में आया है कि अभियुक्त उमर गौतम के द्वारा अपनी और अपने परिवार के व्यक्तिगत बैंक अकाउंट्स का प्रयोग विदेशों से धन लेने के लिए किया गया है। यह फॉरेन करेंसी रेगुलेशन एक्ट 2010 के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है। उमर गौतम ने फातिमा चैरिटेबल ट्रस्ट के खातों में आये धन को व्यक्तिगत रूप से उपयोग करने हेतु अपने परिवार के बैंक अकाउंट्स में ट्रांसफर किया गया है। इस ट्रस्ट का आज तक न तो कोई ऑडिट कराया गया है न ही कोई इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किया गया है।

धर्मांतरण  गैंग का मुजफ्फरपुर का कनेक्शन

कानपुर में हुए धर्मांतरण के मामले का बिहार के मुजफ्फरपुर का कनेक्शन सामने आया। मुजफ्फरपुर में भी जांच शुरू हो गई है। यूपी एटीएस के पदाधिकारी ने मुजफ्फरपुर के निवासी एक युवक रागिब असलम को हथौड़ी थानाक्षेत्र तलब किया। हथौड़ी पंचायत के मुखिया इफ्तकार आलम बेटे को रागिब असलम को थाने लेकर पहुंचे। एटीएस ने रागिब से पूछताछ की गई। एटीएस ने रागिब का मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिया है। एटीएस ने मुखिया और उसके पुत्र को नोटिस दिया है। तीन दिन के अंदर नोएडा स्थित एटीएस के ऑफिस में उपस्थित होने के लिए कहा है। रागिब ने मूक बधिर विद्यालय से पढ़ाई की है। पिता के मुताबिक, रागिब नें दसवीं तक की पढ़ाई पटना के आशादीप मूक बधिर स्कूल से की। उसके बाद आईकॉम की पढ़ाई इंदौर के एक स्कूल से की। उसके बाद वो नोयडा स्थित डीफ एंड डंब स्कूल गया। जहां से उसने हिंदी और अंग्रेजी भाषा के साथ कम्प्यूटर की पढ़ाई की। वहीं से रागिब का सेलेक्शन कानपुर के ज्योति मूक बधिर स्कूल के लिए बतौर टीचर किया गया। रागिब साल 2018-19 में वहां टीचर था। उसी स्कूल के स्टूडेंट आदित्य गुप्ता ने धर्म परिवर्तन करके इस्लाम को स्वीकार कर लिया है।

फलैश बैक

यूपी एटीएस ने 21 जून  को हजार से अधिक लोगों का मतांतरण कराने वाले उमर गौतम तथा जहांगीर फाकरी को पकड़ा था। दिल्ली के जामिया नगर से मुफ्ती काजी जहांगीर आलम (निवासी जोगाबाई, जामिया नगर, नई दिल्ली) और मोहम्मद उमर गौतम (निवासी बाटला हाउस, जामिया नगर, नई दिल्ली) को एटीएस ने अरेस्ट किया था। इन पर हजार से अधिक मूक-बधिर छात्रों और निर्धन लोगों को धन, नौकरी व शादी का लालच देकर धर्मांतरण कराने का आरोप है।