उत्तर प्रदेश: आगरा में ससुराल के बाहर दो दिन से धरना पर हसबैंड, कहा-वाइफ लेकर जाऊंगा या डाईवोर्स

आगरा के जगदीशपुरा एरिया में वाइफ से परेशान हसबैंड ससुराल में धरने पर बैठा हुआ है। हसबैंड का कहना है कि वह वाइफ को साथ लेकर जायेगा या फिर डाईवोर्स।

उत्तर प्रदेश: आगरा में ससुराल के बाहर दो दिन से धरना पर हसबैंड, कहा-वाइफ लेकर जाऊंगा या डाईवोर्स
  • ब्यूटी पार्लर जाने की कहकर गई पत्नी वापस नहीं लौटी
  • दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराया
  • हसबैंड ने भेजा डाईवोर्स का नोटिस 

लखनऊ। आगरा के जगदीशपुरा एरिया में वाइफ से परेशान हसबैंड ससुराल में धरने पर बैठा हुआ है। हसबैंड का कहना है कि वह वाइफ को साथ लेकर जायेगा या फिर डाईवोर्स।
शादी की सालगिरह पर गई थी वाइफ
जयपुर निवासी अविनाश शर्मा ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2015 की दो मई को आगरा पुलिस स्टेशन एरिया जगदीशपुरा के सुलहकुल निवासी आराधना वर्मा के साथ हुई थी। वाइफ शादी की पहली सालगिरह पर वह मेकअप कराने गयी तो फिर वापस नहीं आई। उन्होंने पत्नी की तलाश की तो पता चला कि वह मायके आ गई है।
दो दिनों से धरना पर हसबैंड
अविनाश शर्मा दो दिन से अपनी ससुराल घर के सामने धरने पर बैठा है। अविनाश का कहना है वह कई बार उसे मनाकर साथ ले जाने के लिए आया लेकिन हर बार वह कोई ने कोई बहना बनाकर टालती रही। वह लौटकर घर आया तो डाईवोर्स के लिए वाइफ के लिए नोटिस भेज दिया। नोटिस मिलने पर वाइफ ने उसके खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करा दिया है। उसके बाद से वह न तो डाईवोर्स दे रही है और न साथ रहने को तैयार है।

मामला सलटने तक धरना जारी रखेगा
अविनाश का कहना है कि वाइफ के जाने के बाद से ही वह टेशन में है। जॉब भी छूट गई। बेरोजगार होने के कारण वह काफी परेशान रहने लगा है। अब आगरा से घर तभी लौटेगा जब ससुराल वाले वाइफ को साथ भेजें या फिर उसका डाइवोर्स करा दें। जब तक मामले का निबटारा नहीं होगा वह ससुराल के घर के सामने धरना देता रहेगा। पुलिस इस मामले में की जानकारी होने अनभिज्ञता जतायी है।