उत्तर प्रदेश: जिला पंचायत प्रसिडेंट के चुनाव में 75 में से 67 सीटों पर बीजेपी का कब्जा, सपा को मात्र पांच सीटें मिली

यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी को 75 में से 67 सीटों जीत मिली है। सपा को पांच, लोकदल व जनसत्ता दल ने एक-एक सीट जीती। एक सीट निर्दलीय कैंडिडेट को मिली है। 

उत्तर प्रदेश: जिला पंचायत प्रसिडेंट के चुनाव में  75 में से 67 सीटों पर बीजेपी का कब्जा, सपा को मात्र पांच सीटें मिली
  • मोदी, शाह, नड्डा ने दिया योगी को क्रेडिट

लखनऊ। यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी को 75 में से 67 सीटों जीत मिली है। सपा को पांच, लोकदल व जनसत्ता दल ने एक-एक सीट जीती। एक सीट निर्दलीय कैंडिडेट को मिली है। 
सोनिया गांधी की ससंदीय सीट रायबरेली और सपा के मैनपुरी जिले में बीजेपी ने अध्यक्ष पद जीत लिया है। बीजेपी पहली बार जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में 67 जिलों में जीत हासिल की है। स्टेट के 67 में से 21 जिला पंचायत अध्यक्ष पहले ही निर्विरोध हो गये थे। शनिवार को हुए चुनाव में 46 प्रत्याशियों ने प्रतिद्वंदियों को सीधे मुकाबले में हराकर जीत हासिल की। पिछले चुनाव में भाजपा को कुल तीन जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर जीत हासिल हुई थी। वेस्ट यूपी में भी एक सीट को छोड़कर भाजपा ने विपक्ष का पूरी तरह से सफाया कर दिया। 
बीजेपी के को एटा, संतकबीरनगर, आजमगढ़, बलिया, बागपत, जौनपुर और प्रतापगढ़ में छोड़कर अन्य 44 जिलों में जीत मिली है। 75 जिलों में से भाजपा को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में से 13 में, बृज क्षेत्र के 12 जिलों में 11, कानपुर क्षेत्र के 14 जिलों में 13, अवध क्षेत्र के 13 जिलों में 13, काशी क्षेत्र के 12 जिलों में दस तथा गोरखपुर क्षेत्र के 10 जिलों में से सात में जीत मिली है।
जौनपुर से निर्दल श्रीकला रेड्डी और प्रतापगढ़ में जनसत्ता दल जनतांत्रिक की माधुरी पटेल जीती हैं। यूपी की सत्ता का सेमीफाइनल माने जा रहे जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट को निर्दलियों का काफी समर्थन मिला है।बीजेपी के साथ गठबंधन करने वाली अपना दल (एस) को भी दो में से एक सीट पर जीत मिली है। जौनपुर में बाहुबली बसपा के एक्स एमपी धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह को जीत मिली है। समाजवादी पार्टी ने बलिया व आजमगढ़, रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का दबदबा प्रतापगढ़ में कायम है। उनकी पार्टी जनसत्ता दल ने खाता खोला तो बागपत में आरएलडी ने तमाम उठापटक के बाद भी जीत दर्ज करने में सफलता प्राप्त की।

स्टेट के 75 जिलों में जिन 22 जिलों में निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये थे उनमें 21 भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। समाजवादी पार्टी ने इटावा में अपना गढ़ बचाने में सफलता प्राप्त की है। निर्विरोध चुने गये अध्यक्षों में जहां 21 भाजपा के हैं वहीं एक मात्र इटावा के जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी ही सपा के हाथ लगी है।बागपत में रालोद ने कब्जा बरकरार रखा। 75 में से 67 भाजपा, पांच सपा, एक-एक लोकदल और जनसत्ता दल ने सीट जीती। वहीं एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई है।
बीजेपी की जीत के लिए PM मोदी, नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह ने CM योगी को दिया क्रेडिट

यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिलने के बाद पीएमनरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। पीएम ने इस बड़ी जीत का श्रेय यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया है। पीएम मोदी ने एक ट्वीट में लिखा कि 'यूपी जिला पंचायत चुनाव में बीजेपी की शानदार विजय विकास, जनसेवा और कानून के राज के लिए जनता-जनार्दन का दिया हुआ आशीर्वाद है। इसका श्रेय सीएम योगी जी की नीतियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम को जाता है। यूपी सरकार और भाजपा संगठन को इसके लिए हार्दिक बधाई।

बीजेपी प्रसिडेंट जेपी नड्डा ने भी इस शानदार जीत का श्रेय योगी आदित्यनाथ को ही दिया है। एक ट्वीट में जेपी नड्डा ने लिखा कि 'उत्तर प्रदेश जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की शानदार जीत के लिए @myogiadityanath जी, @swatantrabjp जी और कार्यकर्ताओं को बधाई। प्रधानमंत्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार लगातार सबके विकास के लिए काम रही है।यह जीत भाजपा की नीतियों पर जनता के विश्वास का प्रतीक है।होम मिनिस्टर अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'उत्तर प्रदेश पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा की भव्य जीत पर @myogiadityanath जी, @swatantrabjp जी व सभी कार्यकर्ताओं को बधाई। @narendramodi जी व योगी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार प्रदेश के किसान, गरीब व वंचित वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा कर प्रगति के नए मापदंड स्थापित करती रहेगी।

इससे पहले पार्टी की इस जीत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक विजय आदरणीय प्रधानमंत्री जी की लोक कल्याणकारी नीतियों का प्रतिफल है। यह उत्तर प्रदेश में स्थापित सुशासन के प्रति जन विश्वास का प्रकटीकरण है...सभी प्रदेशवासियों का धन्यवाद एवं विजय की हार्दिक बधाई!डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी भाजपा की इस जीत को ऐतिहासिक जीत बताया। उन्होंने कहा कि सपा ने इन चुनावों में जीतने के लिए अपने गुंडों और माफियाओं को सत्ता से हटा दिया है, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर कहा कि मैं बहुत खुश हूं। मैं जिला पंचायत सदस्यों को धन्यवाद देता हूं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी भाजपा की जीत को 2022 की जीत बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 75 जिला पंचायत अध्यक्ष सीटों से 67 सीटों पर जीत हासिल की है। हम 2022 का विधानसभा चुनाव भी जीतेंगे।

बीजेपी ने बनाया चुनाव का मजाक: अखिलेश 
समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने शनिवार को बीजेपी पर जिला पंचायत अध्यक्ष के पदों पर चुनाव का मजाक बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मतदाताओं का अपहरण कर किया। उन्हें वोट डालने से रोकने के लिए ताकत का इस्तेमाल किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने सभी लोकतांत्रिक मानदंडों का मजाक बनाया है, जो पहले कभी नहीं देखा गया था।अखिलेश यादव ने कहा कि यह अजीब है कि जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव में अधिकांश नतीजे समाजवादी पार्टी के पक्ष में रहे, लेकिन बीजेपी को जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में फायदा हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों की मिलीभगत भी सामने आई है। एसपी प्रमुख ने कहा कि राज्य चुनाव आयुक्त को ज्ञापन सौंपने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल की तानाशाही साफ दिखाई दे रही है।