उत्तर प्रदेश : स्विगी, जोमैटो के डिलीवरी ब्वाय ने किया BHU टॉप, 10 दिसंबर को दीक्षा समारोह में मिलेगा गोल्ड मेडल

गाजीपुर जनपद के नंदगंज एरिया के धनईपुर गांव निवासी अभिषेक यादव ने स्विगी व जोमैटो के डिलीवरी ब्वाय की नौकरी करते हुए उन्होंने काशी हिंदू यूनिवर्सिटी में प्राचीन इतिहास विषय से एमए में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर टॉप किया है। अगले 10 दिसंबर को होने वाले दीक्षा समारोह में उन्हें गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा।

उत्तर प्रदेश : स्विगी, जोमैटो के डिलीवरी ब्वाय ने किया BHU टॉप, 10 दिसंबर को दीक्षा समारोह में मिलेगा गोल्ड मेडल

वाराणसी। गाजीपुर जनपद के नंदगंज एरिया के धनईपुर गांव निवासी अभिषेक यादव ने स्विगी व जोमैटो के डिलीवरी ब्वाय की नौकरी करते हुए उन्होंने काशी हिंदू यूनिवर्सिटी में प्राचीन इतिहास विषय से एमए में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर टॉप किया है। अगले 10 दिसंबर को होने वाले दीक्षा समारोह में उन्हें गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा।

यह भी पढ़ें:धनबाद: संजय सिंह मर्डर केस: 26 वर्ष तक चली सुनवाई, एक्स पीएम  के नाती पप्पू सिंह बरी
अभिषेक के पिता सुशील कुमार सिंह यादव (एसकेएस) मामूली किसान हैं। छोटी खेती से परिवार चला पाना मुश्किल हो गया तो पिता ने पढ़ाई का खर्च न उठा पाने की बात कही। इसके बाद अभिषेक ने खुद कमान संभाली। पूरा परिवार लेकर सारनाथ आ गये और किराये पर कमरा लेकर वहां परिवार को रखा।
पांच बजे से रात 12 बजे तक खाना पहुंचाता था
परिवार का खर्च पिता ने कमरे का किराया चुकाया। अभिषेक ने बहन की पढ़ाई और मां की जिम्मेदारी के साथ अपनी पढ़ाई जारी रखने को स्विगी और जोमैटो कंपनियों में डिलीवरी ब्वाय की नौकरी शुरू की। वह सुबह से शाम पांच बजे तक पढ़ता था। पांच बजे से रात 12 बजे तक खाना पहुंचाता था।

उम्मीद थी कि टाप थ्री में रहूंगा
अभिषेक का कहना है कि टाप करूंगा, ऐसी तो उम्मीद नहीं थी लेकिन चूंकि तीसरे सेमेस्टर में सेकंड था, इसलिए उम्मीद थी कि टाप थ्री में रहूंगा। दिल्ली से परसों लौटा, लिस्ट देख साथियों ने जानकारी दी, तो खुशी का ठिकाना न रहा। वह बुधवार को हास्टल पहुंचा तो साथियों विवेक सिंह, मुरलीधर, अनिवेश सिंह, अखिल सिंह, शाश्वत राठौर, नरपत जाखड़, अभिषेक वर्मा,संदीप कुमार, दीपक कुमार आदि ने स्वागत किया।

मम्मी व टीचर की प्रेरणा, रूममेट का सहयोग
अभिषेक कहते हैं हमेशा कठिन परिश्रम करके ऊंचाइयां छूने के लिए मम्मी ने प्रेरित किया तो महादेव पीजी कालेज चिरईगांव में बीए में पढ़ाईं अध्यापिका डा. रेखा सिंह ने बीएचयू से पीजी की प्रेरणा दी। रूममेट मुरलीधर ने मेरी पढ़ाई में काफी सहयोग किया।

दिल्ली में रहकर करेंगे सिविल सर्विस की तैयारी
मेहनती अभिषेक ने डीयू में बीएड की इंटरेंश की एग्जाम दी है। अब रिजल्ट की प्रतीक्षा है। बताते हैं कि वहीं रहकर सिविल सर्विस की तैयारी करेंगे।