Uttar Pradesh: गोंडा में बड़ा हादसा, पृथ्वीनाथ मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नहर में गिरी, 11 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पूजा करने जा रहे श्रद्धालुओं से भड़ी बलेरो नहर में गिर गयी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गयी। हादसे से इलाके में शोक की लहर है। पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Uttar Pradesh: गोंडा में बड़ा हादसा, पृथ्वीनाथ मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नहर में गिरी, 11 लोगों की मौत
मौके पर जुटी भीड़। 

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में शनिवार सुबह एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है। पूजा के लिए पृथ्वीनाथ मंदिरजा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो गाड़ी अनकंट्रोल होकर नहर में जा गिरी। हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। इस दुर्घटना में चार लोग घायल हुए हैं। 
यह भी पढ़ें:Dhanbad: माता-पिता और गौ सेवा हमारी संस्कृति की आत्मा : गौतम अग्रवाल
बताया जाता है कि मोतीगंज पुलिस स्टेशन एरिया के सीहागांव निवासी प्रह्लाद गुप्ता बोलेरो से परिवार व मित्रों के साथ पृथ्वीनाथ मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। पारासराय अलावल देवरिया मार्ग पर रेहरा गांव स्थित सरयू नहर पुल के पास बोलेरो अनकंट्रोल होकर नहर में गिर गयी। बोलेरो में 15 लोग सवार थे, जिसमें से 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। थानाध्यक्ष इटियाथोक केजी राव ने बताया कि नहर से11 बॉडी बरामद कर लिया गया है। चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ दुखी, पांच-पांच लाख की मदद का ऐलान
गोंडा हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इस दर्दनाक घटना में जान गंवाने वाले 11 लोगों के परिजनों को पां-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिये हैं। साथ ही हादसे में घायल हुए लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया गया है।
सीएम ऑफिस से जारी बयान में कहा गया है कि जिला प्रशासन पीड़ित परिवारों के साथ लगातार संपर्क में है। हर संभव मदद पहुंचायी जा रही है। सीएम योगी ने अफसरों को निर्देशित किया है कि हादसे के कारणों की गहराई से जांच की जाए और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों इसके लिए ठोस कदम उठाये जाएं।