Uttar Pradesh : छात्रा का दुपट्टा खींचनेवालों से एनकाउंटर, पुलिस कांस्टेबल की राइफल छीनकर भाग रहे तीनों मनचले अरेस्ट

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में स्कूल से घर जा रही छात्रा से छेड़छाड़ के दौरान दुपट्टा खींचने से हुई मौत के मामले में कस्टडी से भाग रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद अरेस्ट कर लिया है। सिपाही की राइफल छीनकर भाग रहे दो आरोपी को गोली है। जबकि एक का पैर टूट गया है। इनमें हरसम्हार निवासी शहबाज व उसके भाई अरबाज तथा एक अन्य युवक फैसल शामिल है। 

Uttar Pradesh : छात्रा का दुपट्टा खींचनेवालों से एनकाउंटर, पुलिस कांस्टेबल की राइफल छीनकर भाग रहे तीनों मनचले अरेस्ट
पुलिस कस्टडी से भााग रहे मनचला पकड़ाया।

अंबेडकर नगर। उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में स्कूल से घर जा रही छात्रा से छेड़छाड़ के दौरान दुपट्टा खींचने से हुई मौत के मामले में कस्टडी से भाग रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद अरेस्ट कर लिया है। सिपाही की राइफल छीनकर भाग रहे दो आरोपी को गोली है। जबकि एक का पैर टूट गया है। इनमें हरसम्हार निवासी शहबाज व उसके भाई अरबाज तथा एक अन्य युवक फैसल शामिल है। 

यह भी पढ़ें:IND vs SL Asia Cup 2023 Final: इंडिया ने ODI की सबसे बड़ी जीत की हासिल 
एएसपी संजय राय ने बताया कि स्कूल से घर जा रही छात्रा से छेड़छाड़ के दौरान दुपट्टा खींचने से हुई मौत के मामले में मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। वीडियो फुटेज सामने के आने के बाद उनकी पहचान हुई। मामले में तीनों आरोपियों हरसम्हार निवासी शहबाज व उसके भाई अरबाज तथा एक अन्य युवक फैसल को अरेस्ट कर लिया गया। इसके बाद मेडिकल के लिए ले जाते समय उन्होंने पुलिसकर्मियों का राइफल छीनकर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो आरोपी घायल हो गये। वहीं एक का पैर फ्रैक्चर हो गया।
सीसीटीवी फुटेज से हुआ मामले का खुलासा
अंबेडकरनगर जनपद के टांडा एरिया में हंसवर क्षेत्र के एक गांव की रहनेवाली इंटरमीडिएट की छात्रा शुक्रवार को साइकिल से स्कूल से घर लौट रही थी। उसके साथ एक अन्य छात्रा भी थी। हीरापुर बाजार में बाइक सवार दो भाइयों शहबाज व अरबाज ने छात्राओं की साइकिल रोकने की कोशिश की। छात्राएं नहीं रुकीं तो छेड़छाड़ करते हुए दोनों ने इंटर की छात्रा का दुपट्टा खींच लिया। इससे छात्रा असंतुलित होकर साइकिल सहित गिर गई। इसी बीच पीछे से आ रहे एक अन्य बाइक सवार ने उसे कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।  मौके पर पहुंची पुलिस ने सामान्य रोड एक्सीडेंट बताया।  घटनास्थल आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज शनिवार को सामने आने पर छेड़छाड़ की घटना का खुलासा हुआ।
वीडियो वायरल होने पर परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने कड़ी नाराजगी जताई। इसके बाद पुलिस रेस हुई। वहीं  छात्रा के पिता ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हरसम्हार निवासी शहबाज व उसके भाई अरबाज के विरुद्ध छेड़छाड़ तथा एक अन्य युवक फैसल के विरुद्ध  के खिलाफ छेड़छाड़ क एक्सीडेंट के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस ने विवेचना के दौरान आरोपियों के खिलाफ मर्डर व पोस्को एक्ट की धारा बढ़ाकर तीनों आरोपियों की अरेस्ट कर ली थी। वहीं पोस्टमार्टम के बाद छात्रा की बॉडी का शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ने अंतिम संस्कार कराया। पुलिस जेल भेजने से पहले तीनों आरोपियों का मेडिकल कराने रविवार को बसखारी सीएचसी लेकर जा रही थी। सेमरा नसीरपुर के पास शहबाज व अरबाज ने शौच के लिए गाड़ी रोकने का अनुरोध किया।

पुलिस की गाड़ी जैसे ही रुकी, तीनों मनचलों ने एक सिपाही की राइफल को छीन लिया। वे सभी सिपाहियों को राइफल की नोक पर लेकर भागने की कोशिश करने लगे। इस दौरान उन्होंने फायरिंग भी की। इसी क्रम में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। भागने की कोशिश कर रहे दो मनचलों को गोली लगी। पुलिस एनकाउंटर में आरोपी शाहबाज और फैसल के पैर में गोली लगी। वहीं, तीसरे आरोपी अरबाज का गाड़ी से कूदते समय ही पैर टूट गया था। 
पुलिस ने तत्काल सीनीयर अफसरों को सूचना दी। सूचना पर सीओ टांडा संजय नाथ तिवारी, आलापुर नासिर कुरेशी, टांडा अमित प्रताप सिंह, अलीगंज बृजेंद्र शर्मा  पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। घायलों को बसखारी सीएचसी पहुंचाया। इस संबंध में एसपी अजीत कुमार सिन्हा नेबताया कि मुठभेड़ के तहत तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है। उपचार के बाद तीनों को न्यायालय में पेश कर रिमांड की मांग की जायेगी। मामले में लापरवाही बरतने पर थाना अध्यक्ष रितेश पांडेय को सस्पेंड कर दिया गया है। 
छात्रा को परेशान करते थे दोनों भाई शहबाज व अरबाज
मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि छेड़छाड़ के आरोपी दोनों युवक शहबाज व अरबाज छात्रा को अक्सर परेशान करते थे। इस बारे में छात्रा ने परिजनों को बताया तो वे नजर रख रहे थे। इस बीच यह हादसा हो गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि दोनों युवकों ने दुपट्टा खींचनेके साथ ही छात्रा के साथ मारपीट की जिससे वह अनियंत्रित होकर साइकिल समेत गिर गई। बेटी की मौत के बाद माता- पिता की हालत खराब है। बेटी डॉक्टर बनना चाहती थी। छात्रा के पिता का कहना है कि हमने मनचलों की करीब एक सप्ताह पहले मौखिक शिकायत की थी। पिता का आरोप है कि अगर शिकायत पर गंभीरता से विचार किया जाता तो आज बेटी जिंदा होती।