उत्तर प्रदेश: कुशीनगर में मांगलिक कार्यक्रम के दौरान कुएं में गिरे 30 लोग,नौ बच्चों समेत 13 की मौत

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में नेबुआ नौरंगिया पुलिस स्टेशन एरिया के नौरंगिया गांव में बुधवार रात लगभग 10 बजे कुएं पर रखा स्लैब टूट कर गिरने से 30 लोग उसमें गिर गये। हादसे में दो महिलाओं और 11 अन्य जिसमे बच्चे, किशोर-किशोरी, युवक युवती शामिल हैं की मौत गई। 

उत्तर प्रदेश: कुशीनगर में मांगलिक कार्यक्रम के दौरान कुएं में गिरे 30 लोग,नौ बच्चों समेत 13 की मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में नेबुआ नौरंगिया पुलिस स्टेशन एरिया के नौरंगिया गांव में बुधवार रात लगभग 10 बजे कुएं पर रखा स्लैब टूट कर गिरने से 30 लोग उसमें गिर गये। हादसे में दो महिलाओं और 11 अन्य जिसमे बच्चे, किशोर-किशोरी, युवक युवती शामिल हैं की मौत गई। 

लोहरदगा: पुलिस एनकाउंटर में मारा गया पांच लाख का इनामी माओवादी बालक गंझू
घटना के समय सभी लोग एक परिवार में हल्दी की रस्म के उत्सव में चल रहा डांस देख रहे थे। सूचना मिलते ही कई पुलिस स्टेशन की फोर्स रेस्क्यू ऑपरेशन कर कुएं में गिरे लोगों को बाहर निकाला।मौके पर अफरातफरी मच गयी। रात होने  के कारण राहत व बचाव कार्य में परेशानियों का सामान करना पड़ रहा था। पुलिस व प्रशासन के सीनीयर अफसर भी मौके पर पहुंच गये थे। 

ऐसे घटी घटना

नौरंगिया के स्कूल टोला निवासी परमेश्वर कुशवाहा के पुत्र की बृहस्पतिवार को शादी है। वैवाहिक रस्म के क्रम में महिलाएं हल्दी की रस्म अदायगी के दौरान गांव में स्थित कुआं पर मटकोड़ करने गई थीं। उनके साथ बच्चे भी गये थे। इसके बाद कुआं पर बने ढक्कन, स्लैब पर खड़ा होकर डांस देखने लगे। इस बीच स्लैब टूटकर कुआं में गिर पड़ा। बच्चे समेत महिलाएं कुआं में गिरकर दब गये। घटना की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।

ग्रामीणों की मदद से पुलिस अंदर से सभी को बाहर निकाला

मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर कुएं के अंदर से सबको बाहर निकाला। अंदर से लोगों को निकालने में डेढ़ घंटे लग गये और तब तक काफी देर हो चुकी थी। 11 घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। इधर कोटवा सीएचसी में एडमिट दो बच्चों ने भी दम तोड़ दिया। सीएमएस डा एसके वर्मा ने बताया कि पांच से 25 वर्ष के नौ लोगों की और दो महिलाओं की मौत हो गई है। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। डीएम एस राजलिंगम व एसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया कि इस लोमहर्षक घटना से सभी स्तब्ध हैं। जांच कराई जा रही है कि घटना में लापरवाही कहां और कैसे हुई।

सीएम ने शोक जताया

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में कुए में गिरने की दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर बचाव व राहत कार्य संचालित करने तथा हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिये हैं।