UP के CM योगी आदित्यनाथ पांच साल बाद उतराखंड अपने पैतृक घर पहुंचे, मां के पैर छुकर लिया आशीष, हुए भावुक

उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ पांच साल बाद मंगलवार को उतराखंड मेंअपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे। योगी ने मां सावित्री देवी के चरण छूकर आशीष लिया। मां से कुशलक्षेम पूछी। वहीं अपने तीन बहनों और दो भाइयों से भी मिले।  योगी तीन दिनों के उत्तारखंड के दौरे पर हैं।

UP के CM योगी आदित्यनाथ पांच साल बाद उतराखंड अपने पैतृक घर पहुंचे, मां के पैर छुकर लिया आशीष, हुए भावुक
  • तीनों बहन और भाई मिलने पहुंचे
  • संन्यास के 28 साल बाद घर में गुजरी रात

देहरादून। उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ पांच साल बाद मंगलवार को उतराखंड मेंअपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे। योगी ने मां सावित्री देवी के चरण छूकर आशीष लिया। मां से कुशलक्षेम पूछी। वहीं अपने तीन बहनों और दो भाइयों से भी मिले।  योगी तीन दिनों के उत्तारखंड के दौरे पर हैं।

खुंटी: तोरपा पुलिस स्टेशन इंचार्ज मुन्ना सिंह सस्पेंड, रेप पीड़ित बच्ची के परिजनों से दुर्व्यवहार का आरोप

योगी अपनी मां से मिलने से पहले भैरव मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद मां से मिले। मां ने योगी के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया। यह मां-बेटे के लिए काफी भावुक क्षण था। योगी ने मां से मुलाकात का फोटो भी ट्वीट किया है।  उन्होंने मात्र एक शब्द 'मां' लिखा है। योगी से मिलने के लिए उनकी तीन बहनें पहले ही घर पहुंच चुकी थीं। वहीं, उनके तीनों भाई भी घर पर थे। सीएम के स्वागत के लिए गांव में उत्सव का माहौल था।

सीएम योगी हुए भावुक 
योगी आदित्यनाथ पंचूर से 2 किमी दूर बिथ्याणी में योगी ने महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में गुरु अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। गुरु को याद करते हुए योगी भावुक हो गये। उन्होंने कहा कि ज मुझे अपने गुरुओं का सम्मान करने का सौभाग्य मिला। मैं 35 साल बाद अपने अध्यापकों से मिल पा रहा हूं। मैं आज जो कुछ भी हूं माता-पिता और गुरु अवेद्यनाथ की वजह से हूं।इस दौरान वे बोलते-बोलते भावुक हो गये। उनकी आंखें भर आईं।

जो बातचीत से नहीं मानेंगे, वे कानून से मानेंगे
योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकर का शोर खत्म हुआ है। एक लाख से अधिक लाउडस्पीकर उतारे गये हैं। कहीं पर भी रोड पर नमाज नहीं पढ़ी जा रही है। यूपी में गुंडागर्दी नहीं होती है। जो लोग संवाद से नहीं मानेंगे, वे कानून से मानेंगे। आस्था का सम्मान जरूरी, लेकिन समस्या नजरअंदाज नहीं होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश में माफिया की कमर अब टूट चुकी है। अब वो सीधे खड़े नहीं हो पा रहे हैं।"कार्यक्रम के दौरान योगी ने कहा किउत्तराखंड में भाजपा सरकार न बनती तो शायद मैं यहां आज भी नहीं आ पाता। शायद मैं अपने गांव भी नहीं आ पाता। कोरोना काल में हमने लोगों को फ्री चिकित्सा की सुविधाएं दीं। ऐसी ही व्यवस्था हमें अब उत्तराखंड में नजर आती हैं, जब से हमारी भाजपा सरकार यहां आई है।"

स्कूल के छह शिक्षकों को शॉल देकर सम्मानित किया
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने स्कूल के शिक्षकों को सम्मानित किया। छह शिक्षकों को शॉल देकर उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मैं यहां कक्षा एक से नौ तक पढ़ा हूं। मुझे याद है कि 1940 से 2014 तक मेरे गुरु यहां नहीं आ पाये। जबकि उनका जन्म यहीं हुआ था।


उत्तराखंड की माटी के लाल का स्वागत: पुष्कर धामी 
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राम मंदिर निर्माण कार्य में तेजी के लिए सीएम योगी की तारीफ की। धामी ने कहा कि आज महंत अवैद्यनाथ की मूर्ति का अनावरण आज अक्षय तृतीया के दिन उनके शिष्य यूपी योगी आदित्यनाथ ने किया है, इसके गर्व ज्यादा गर्व की बात और क्या होगी। महंत अवैद्यनाथ ने हिंदू धर्म को सशक्त करने और समाज में पीछे छूटे लोगों को बराबरी का दर्जा देने के लिए बड़े स्तर पर काम किया। आज योगी अपने जन्मस्थान पर आए हैं। मैं उत्तराखंड की माटी के लाल का स्वागत करता हूं।

राम जन्मभूमि के लिए अवेद्यनाथ का समर्पण हमेशा याद रहेगा: त्रिवेंद्र 
उत्तराखंड के एक् सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राम जन्मभूमि के लिए महंत अवेद्यनाथ की भूमिका सराहनीय थी। उनके मार्गदर्शन में योगी ने कार्य किया था। यह बहुत ही गर्व की बात है कि सीएम योगी से मिलने के लिए पौड़ी के दूर-दराज इलाकों के अलावा आस-पास के जिलों से भी लोग आये हैं।

भतीजे को जन्मदिन पर दिया आशीर्वाद

योगी आदित्यनाथ के भाई महेंद्र सिंह बिष्ट के बेटे अनंत का मंगलवार को जन्मदिन भी था। उन्होंने भतीजे से मुलाकात कर उसे आशीर्वाद भी दिया। इसके बाद योगी घर के बाहर लगे पंडाल में पहुंचे, जहां उन्होंने एक-एक कर गांव के नागरिकों, बुजुर्गों तथा महिलाओं से भेंट की। मिलने पहुंचे बच्चों को भी उन्होंने मिठाई खिलाई। उनसे बातचीत करने के साथ फोटो भी खिंचवाई।

भतीजे के मुंडन संस्कार में चार मई को होंगे शामिल
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड में तीन दिन के दौर पर हैं। वह आज अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचकर अपनी मां सहित परिजनों से मिले। वह चार मई को अपने भतीजे के मुंडन संस्कार में शामिल होंगे।दो साल पहले पिता के निधन के चलते शोक में डूबे सीएम योगी आदित्यनाथ के परिवार के लिए मंगलवार और बुधवार का दिन दोहरी खुशी का साबित हुआ। योगी ने घर पहुंचकर मां के पैर छुए। इस दौरान पूरा परिवार भावुक हो गया। एक तरफ योगी के सबसे छोटे भाई महेंद्र सिंह बिष्ट के बेटे का मुंडन संस्कार हो रहा है।देश के सबसे बड़े सूबे का सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने पहली रात घर में बिताई है। योगी परिवार में सबसे छोटे भाई महेंद्र योगी द्वारा स्थापित महायोगी गुरु गोरक्षनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में कार्यरत हैं। महेंद्र के पुत्र अनंत का चार मई को मुंडन संस्कार है। 

2017 में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान अपने घर आये थे योगी

योगी इससे पहले 2017 में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान अपने घर आये थे। यमकेश्वर में भाजपा प्रत्याशी ऋतु खंडूडी के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद 11 फरवरी 2017 को योगी ने रात अपने घर पर बिताई थी।योगी चार मई को भी यमकेश्वर में ही रहेंगे। पांच मई को यूपी पर्यटन विभाग के हरिद्वार में बने अलकनंदा होटल का शुभारंभ करेंगे।