यूपी: एक्स एमपी धनंजय सिंह के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, अजीत सिंह मर्डर में साजिश का आरोप

मऊ जिले के पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की लखनऊ में छह जनवरी को गैंगवार में हुई मर्डर के मामले में एक्स एमपी बाहुबली धनंजय सिंह के खिलाफ नन बेलबल वारंट जारी किया गया है।

यूपी: एक्स एमपी धनंजय सिंह के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, अजीत सिंह मर्डर में साजिश का आरोप
एक्स एमपी बाहुबली धनंजय सिंह(फाइल फोटो)।
  • मुख्य शूटर गिरधारी का पुलिस कर चुकी है एनकाउंटर

लखनऊ। मऊ जिले के पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की लखनऊ में छह जनवरी को गैंगवार में हुई मर्डर के मामले में एक्स एमपी बाहुबली धनंजय सिंह के खिलाफ नन बेलबल वारंट जारी किया गया है। धनंजय सिंह के खिलाफ मर्डर की साजिश में शामिल होने का केस भी दर्ज किया गया है। 

लखनऊ की सीजेएम कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट

लखनऊ की सीजेएम कोर्ट ने जौनपुर के एक्स बीएसपी एमपी धनंजय सिंह की अरेस्ट वारंट जारी किया है। इस केस में लखनऊ पुलिस ने धनंजय को मर्डर की साजिश रचने का आरोपी बनाया है। लखनऊ में गैंगवार में अजित सिंह की मर्डर में शामिल एक शूटर का इलाज करने वाले सुल्तानपुर के डॉ. एके सिंह ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि एक्स एमपी धनंजय सिंह ने ही उन्हें फोनकर घायल शूटर के इलाज के लिए कहा था। उन्हें नहीं पता था कि घायल व्यक्ति क्रिमिनल है और उसे गोली लगी है। डॉक्टर एके सिंह पर आईपीसी 176 की कार्रवाई के बाद पांच लाख रुपये के पीआर बांड पर उन्हें पुलिस स्टेशन से छोड़ा गया था। 

अजीत सिंह मर्डर में धनंजय सिंह ने न सिर्फ शूटर्स मुहैया करवाये

डॉक्टर के बयान के बाद पुलिस यह मानकर चल रही थी कि अजीत सिंह मर्डर में धनंजय सिंह ने न सिर्फ शूटर्स मुहैया करवाए बल्कि उन्हें पुलिस से बचाने की भी कोशिश की। इस प्रकरण में पुलिस ने पूछताछ के लिए धनंजय को नोटिस भी भेजा था। जब धनंजय सिंह ने इसका संज्ञान नहीं लिया तो कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। अब लखनऊ पुलिस जल्द धनंजय सिंह को अरेस्ट करेगी। 

शूटर गिरधारी को एनकाउंटर में ढ़ेर कर चुकी है पुलिस

उल्लेखनीय है कि लखनऊ में पिछले छह छह जनवरी की रात विभूतिखंड एरिया में कठौता चौराहे के पास मऊ जिले के गोहना के पूर्व जेष्ठ प्रमुख अजीत सिंह और उसके साथी मोहर सिंह पर शूटर्स ने ताबड़तोड़ फयरिंग की थी। अजीत सिंह को 25 गोलियां मारी गई थीं। इस मामले में मोहर सिंह की कंपलेन पर आजमगढ़ के कुंटू सिंह, अखंड सिंह, शूटर गिरधारी समेत छह लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया था। पुलिस अब चार लोगों को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। मुख्य शूटर गिरधारी को दिल्ली ने गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने लखनऊ में 16 फरवरी को एनकाउंर में मार गिराया था। दिल्ली पुलिस ने शूटर गिरधारी को सीजेएम कोर्ट में पेश किया था। उसके बाद वहां से उसे लखनऊ जिला जेल भेज दिया गया। शनिवार सुबह 11 बजे उसे रिमांड पर 16 फरवरी सुबह 11 बजे तक लिया गया था। पुलिस कस्टडी से फरार होने की कोशिश में 15 फरवरी सोमवार तड़के लगभग तीन बजे पुलिस ने उसे मार गिराया गया। पुलिस रिमांड के दौरान गिरधारी ने कुंटू सिंह और सफेदपोश का पूरा कनेक्शन बताया था।