धनबाद: गोलकडीह डंप में रघुकुल समर्थक पीटीपीएल ट्रांसपोर्टिंग कंपनी व मासस समर्थक मजदूरों के बीच टेंशन

बीसीसीएल बस्ताकोला एरिया के केओसीपी गोलकडीह लोडिंग प्वाइंट से कोल ट्रांसपोर्टिंग पीटीपीएल कंपनी द्वारा सीके साइडिंग में ढुलाई में रोजगार के सवाल पर व जेएमएस (बच्चा गुट) और मासस समर्थकों के बीच नोकझोंक हुई।

धनबाद: गोलकडीह डंप में रघुकुल समर्थक पीटीपीएल ट्रांसपोर्टिंग कंपनी व मासस समर्थक मजदूरों के बीच टेंशन
  • झरिया एमएलए ने समर्थकों के संग पेलोडर का पूजा कर कुइयां में आउटसोर्सिंग का किया उदघाटन
  • सीके साइडिंग में जेएमएस कुंती गुट व बीसीकेयू समर्थित मजदूरों ने काम रोका

धनबाद। बीसीसीएल बस्ताकोला एरिया के केओसीपी गोलकडीह लोडिंग प्वाइंट से कोल ट्रांसपोर्टिंग पीटीपीएल कंपनी द्वारा सीके साइडिंग में ढुलाई में रोजगार के सवाल पर व जेएमएस (बच्चा गुट) और मासस समर्थकों के बीच नोकझोंक हुई। मैनेजमेंट के साथ
त्रिपक्षीय वार्ता में तय हुआ कि पूर्व से कार्यरत ड्राइवर,खलासी,मुंशी आदि का नियोजन होगा।केओसीपी मैनेजमेंट अन्य मांगों पर सोमवार को पीओ ऑफिस में वार्ता कर समस्या समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद गोलकडीह लोडिंग प्वाइंट से ट्रांसपोर्टिंग कार्य शुरू करने के लिए पेलोडर व हाइवा डंप में प्रवेश किया।

गोलकडीह डंप से एक लाख 75 हजार टन कोयला सीके साइडिंग सीएचपी ट्रांसपोर्टिंग

बताया जाता हैं कि शुक्रवार की सुबह 10 बजे झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह,अपनी सास सरोजिनी देवी, हर्ष सिंह की मां पुष्पा देवी के साथ गोलकडीह लोडिंग प्वाइंट पहुंची। आचार्य आशुतोष पांडे द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नारियल फोड़कर वाहनों की पूजा किया गया।इसके बाद जैसे ही कोयला उठाने के लिए पेलोडर लोडिंग प्वाइंट में इंट्री किया मासस समर्थक आ धमके। खड़ा होकर रोजगार की मांग करने लगे। काफी देर तक जेएमएस व मासस समर्थकों में नोकझोंक होती रही। पुलिस बीच बचाव करती रही। अंत में तय हुआ कि इनके मांगों पर वार्ता किया जायेगा। सकारात्मक पहल होगी। इसके बाद ट्रांसपोर्टिंग शुरू होगी। पीटीपीएल ट्रांस्पोर्टिंग कंपनी को अभी तीन माह के लिए डिपार्टमेंटल कोयला सीके साइडिंग तक ढुलाई का कार्य मिला है।गोलकडीह डंप से एक लाख 75 हजार टन कोयला सीके साइडिंग सीएचपी में रैक में भेजने के लिए गिराना है।
त्रिपक्षीय वार्ता में तय हुआ कि पूर्व के ट्रांसपोटिंग कंपनी में कार्यरत किसी भी ड्राइवर ,खालसी अन्य मजदूर का रोजगार प्रभावित नहीं होने देंगे। जेएमएस बच्चा गुट से हर्ष सिंह,अभिषेक सिंह, एक्स डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह, आदर्श सिंह और बच्चा गुट के लीडर एक पेलोडर व 10 हाईवा डंपर लेकर लोडिंग प्वाइंट के पास पहुंचे थे। मासस समर्थक असंगठित मजदूर भी लोडिंग प्वाइंट पर जमा हो गये थे।गोलकडीह डंप में मासस से सकारात्मक वार्ता के बाद जैसे ही चार डंपर कोयला पेलोडर से लोडकर सीके साइडिंग सीएचपी पहुंचते ही जेएमएस कुंती गुट के महावीर पासवान व बीसीकेयू के राजेंद्र पासवान के नेतृत्व में साइडिंग के मजदूरों ने काम रोक दिया। सूचना पाकर बीसीसीएल मैनेजमेंट व प्रशासन के साथ वार्ता हुई।