गिरिडीह: जिला कांग्रेस के नये भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में हंगामा, रामेश्वर उरांव व इरफान की मौजूदगी में कांग्रेसियों ने फेंकीं कुर्सियां

कांग्रेसियों ने गिरिडीह जिला कांग्रेस के नये भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के सामने जमकर हंगामा किया। जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा की कार्यप्रणाली से आक्रोशित कांग्रेसियों ने बक्शीडीह रोड में आयोजित कार्यक्रम में कुर्सियां फेंकीं व नारेबाजी करते हुए धरना पर बैठ गये।

गिरिडीह: जिला कांग्रेस के नये भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में हंगामा, रामेश्वर उरांव व इरफान की मौजूदगी में कांग्रेसियों ने फेंकीं कुर्सियां
  • एक्स एमपी का नाम शिलापट्ट पर नहीं होने व नगर अध्यक्ष की कुर्सी नहीं लगने से आक्रोश
  • कार्यक्रम स्थल पर ही धरना पर बैठकर करते रहे नारेबाजी
  • प्रदेश अध्यक्ष व जामताड़ा एमएलए ने शांत कराया मामला

गिरिडीह। कांग्रेसियों ने गिरिडीह जिला कांग्रेस के नये भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य के वित्त तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के सामने जमकर हंगामा किया। जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा की कार्यप्रणाली से आक्रोशित कांग्रेसियों ने बक्शीडीह रोड में आयोजित कार्यक्रम में कुर्सियां फेंकीं व नारेबाजी करते हुए धरना पर बैठ गये। 

जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा एवं कांग्रेस प्रदेश कमेटी के सदस्य सतीश केडिया के खिलाफ नारेबाजी की गई। हंगामे को देखते हुए पुलिस को वहां आना पड़ा। कांग्रेसियों का एक बड़ा तबका नारेबाजी करते हुए धरना पर बैठे थे। कांग्रेसी शिलान्यास कार्यक्रम के मंच पर नगर अध्यक्ष महमूद अली खान की कुर्सी नहीं लगने व शिलापट्ट पर एक्स एमपी तिलकधारी सिंह का नाम नहीं होने से नाराज थे। मिनिस्टर सह स्टेट कांग्रेस प्रसिडेंट डॉ रामेश्वर उरांव व एमएलए सह कार्यकारी अध्यक्ष डा इरफान अंसारी ने नाराज कांग्रेसियों को समझाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद दोनों नेता अपनी-अपनी कुर्सी पर बैठ गये।एक ओर कार्यक्रम चल रहा था,वहीं दूसरी ओर नारेबाजी व धरना।

विरोधी करने वालों में नगर कांग्रेस अध्यक्ष महमूद अली खान, नदीम अख्तर, मो. शमीम,आलमगीर आलम,नेसार अहमद सहित दर्जनों लीडर शामिल थे। हालांकि एमएलए इरफान आलम कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे तो उन्होंने कहा कि वे उनलोगों के साथ हैं। संगठन में कोई भी मनमानी चलने नहीं दी जायेगी। उन्होंने कहा कि जो बात कहनी है वे मंच पर आकर कहें और धरना समाप्त कर दें। इसके बाद कांग्रेसियों ने धरना समाप्त कर  प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी अतिथियों का बारी बारी से माल्यार्पण किया।

झारखंड से बीजेपी का सफाया तय : रामेश्वर

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि केंद्र सरकार की मनमानी नीति के कारण देश के समक्ष संकट पैदा हो गया है। ना तो किसी को रोजगार दिया जा रहा है और ना ही किसी प्रकार की सहायता। नए कृषि कानून से किसानों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है। ऐसी स्थिति में लोगों में कांग्रेस के प्रति रूझान बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों को धर्म व जाति आदि के नाम पर बरगला रही है। आनेवाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी का इस राज्य से पूरी तरह साफ कर दिया जाएगा। कांग्रेस अभी इस राज्य में अच्छा कार्य कर रही है जिसका लाभ यहां की जनता उठा रही है। जैसे ही यहां सरकार बनी कि कोरोना संकट आ गया। इसके बावजूद सरकार ने जनता के हित में कार्य किए। अभी 15 लाख नए लोगों का राशन कार्ड बन रहा है जिससे वे राशन आदि का लाभ ले पायेंगे। बहुत ही जल्द 60 वर्ष से अधिक के तीन लाख 65 हजार लोगों को पेंशन योजना का लाभ दिया जायेगा। किसानों के आंदोलन के समर्थन में एवं केंद्र सरकार की गलत नीति व महंगाई के विरोध में हजारीबाग में शनिवार को ट्रैक्टर रैली निकाली जायेगी। उन्होंने गिरिडीह के कार्यकर्ताओं काफी संख्या में हजारीबाग पहुंचकर इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की।
गिरिडीह कांग्रेस में सब कुछ ठीकठाक नहीं: इरफान
 एमएलए इरफान अंसारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अभी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसमें सुधार की काफी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विरोध करने का अधिकार सभी को है पर इसका विरोध प्रक्रिया के तहत किया जाना चाहिए। पार्टी का मुख्य उद्देश्य अभी सदस्यता अभियान चलाना है ताकि लोग इससे ज्यादा संख्या में जुड़ सकें। मौके पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, एक्स एमपी तिलकधारी प्रसाद सिंह, को-ऑर्डिनेटर अशोक चौधरी, कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद अंसारी, प्रदेश प्रवक्ता रमेश गुप्ता, किशोर शहदेव, आलोक दूबे, पूर्व जिला अध्यक्ष एनपी सिंह बुल्लू, अजय सिन्हा मंटू, नवीन चौरसिया, सतीश केडिया, मदन लाल विश्वकर्मा, उपेंद्र सिंह, अशोक विश्वकर्मा, मंजू कुमारी, प्रो. मुकेश साह, धनंजय सिंह, गौतम सिंह, वरूण कुमार सिंह, कृष्णा सिंह, बलराम यादव, अमित सिन्हा समेत कई लोग शामिल थे। 
जिला अध्यक्ष को हटाने की मांग 
महमूद अली खान, जैनुल अंसारी, नदीम अख्तर समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को हटाने की मांग कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा को डा सरफराज अहमद का समर्थक माना जाता है। डा अहमद विधानसभा चुनाव में  कांग्रेस छोड़कर जेएमएम में शामिल हो गये थे। वह गांडेय से जेएमएम एमएलए हैं।