बोकारो में नौ थानेदारों का ट्रांसफर, बेरमो व गांधीनगर में नये ओसी की पोस्टिंग

एसपी चंदन कुमार झा ने जिले की (लॉ एंड ऑर्डर) एक्टिव करने  के लिए नौ पुलिस स्टेशनों के ऑफिसर इंचार्ज का ट्रांसफर किया है। इनमें इंस्पेक्टर व एसआइ शामिल हैं। इनमें दो-तीन अफसरों के ट्रांसफर को लेकर जिला पुलिस महकमा में तरह-तरह चर्चा है। 

बोकारो में नौ थानेदारों का ट्रांसफर, बेरमो व गांधीनगर में नये ओसी की पोस्टिंग
  • दो माह पहले हटाये गये इंस्पेक्टर व एसआइ को फिर मिल गयी कुर्सी
  • पुलिस मैअनुअल व हेडक्वार्टर के आदेश की अनदेखी!

बोकारो। एसपी चंदन कुमार झा ने जिले की (लॉ एंड ऑर्डर) एक्टिव करने  के लिए नौ पुलिस स्टेशनों के ऑफिसर इंचार्ज का ट्रांसफर किया है। इनमें इंस्पेक्टर व एसआइ शामिल हैं। इनमें दो-तीन अफसरों के ट्रांसफर को लेकर जिला पुलिस महकमा में तरह-तरह चर्चा है। 
टेक्नीकल सेल में पोस्टेड चर्चित इंस्पेक्टर शैलेश चौहान को बेरमो पुलिस स्टेशन का अफसर इंचार्ज बनाया गया है। तीन माह पहले ही उन्हें बालीडीह से हटाया गया था। जरीडीह ओसी इंस्पेक्टर गजेंद्र पांडेय बेरमो सर्किल भेजे गये हैं।  बेरमो ओसी सुधीर सुरीन को सेक्टर छह पुलिस स्टेशन के ओसी होंगे। , गिरीश चंद्र मिश्र को सेक्टर छह से सेक्टर चार का ओसी बनाया गया है। गांधीनगर थाना ओसी पंकज कश्यप को टेक्नीकल सेल के इंचार्ज बनाया है। 
बिना ट्रेनिंग पूरा किये गये एसआइ बनाये गये ओसी
पुलिस लाइन से एसआइ मुकेश कुमार को गांधी नगर का ओसी बनाया गया है। दो माह पहले मुकेश कुमार को चतरोचट्टी से हटाया गया था। पुलिस लाइन से ही एसआइ कार्तिक कुमार महतो को जरीडीह का ओसी बनाया गया है।  दोनों एसआइ सिमित विभागीय परीक्षा पास कर सब इंस्पेक्टर बने हैं। पुलिस हेडक्वार्टर का आदेश है कि ट्रेनिंग पूरा किये बिना किसी एसआइ को अफसर इंचार्ज नहीं बनाना है। डीजीपी के आदेश पर स्टेट में ट्रेनिंग पूरा नहीं  करने वाले सभी एसआइ को ओसी से हटाया गया था। बोकारो जिले में भी पिर वैसे सब इंस्पेक्टर को पुलिस स्टेशन की कमान दे दी गयी है। 
रतिया उरांव सेक्टर चार एसी/ एसटी पुलिस स्टेशन का ओसी बनाया गया है। वहीं सिटी पुलिस स्टेशन से छोटे लाल पासवान को ललपनिया ओपी का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लइन से एएसआइ उपेंद्र राय को हरला पुलिस स्टेशन भेजा गया है।