देशभर में टोल टैक्स का रेट बढ़ा,Maithon Toll Plaza पर भी बढ़ा हुआ रेट लागू 

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने एक अप्रैल से टोल टैक्स का रेट बढ़ा दिया है। मैथन टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों को भी गुरुवार को बढ़े हुए दर में टोल टैक्स चुकाना होगा। बढ़ा हुआ रेट बुधवार की रात 12 बजे के बाद से लागू हो गया है। 

देशभर में  टोल टैक्स का रेट बढ़ा,Maithon Toll Plaza पर भी बढ़ा हुआ रेट लागू 
  • कार जीप या हल्के छोटे वाहनों को टोल प्लाजा से एक बार गुजरने में मिलीी राहत 

धनबाद। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने एक अप्रैल से टोल टैक्स का रेट बढ़ा दिया है। मैथन टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों को भी गुरुवार को बढ़े हुए दर में टोल टैक्स चुकाना होगा। बढ़ा हुआ रेट बुधवार की रात 12 बजे के बाद से लागू हो गया है। 

हालांकि कार, जीप या हल्के छोटे वाहनों को टोल प्लाजा से एक बार गुजरने में राहत दी गई है। एक तरफ से गुजरने का पहले की तरह 80 रुपया टोल टैक्स देना होगा। लेकिन एक दिन में आने-जाने के लिए पहले से पांच रुपया अधिक 125 रुपया देना होगा।
नया टॉल रेट
हल्के कॉमर्शियल वैकिल, हल्के माल वाहक व मिनी बस को एक तरफ 135 और अप-डाउन का 200, बस या ट्रक दो एक्सेल का एक तरफ का 280 व अप-डाउन का 420, तीन एक्सेल कॉमर्शियल वैकिल के लिए एक तरफ का 305 व अप-डाउन का 455, एचसीएम, ईएमआइ व एमवी चार से छह एक्सेल वाले वाहन के लिए एक तरफ का 440 व अप-डाउन का 655 और सात या उससे अधिक वाले एक्सेन वाले वाहन के लिए एक तरफ का 535 और अप-डाउन के लिए 800 रुपया टोल टैक्स देना होगा। 
मैथन टोल प्लाजा झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा पर जीटी रोड ( एनएच-2 दिल्ली-कोलकाता) पर है। मैथन टोल प्लाजा झारखंड के धनबाद और पश्चिम बंगाल के आसनसोल के बीच स्थित है। टॉल  पार कर धनबाद के लोग आसनसोल की तरफ जाते हैं। आसनसोल से धनबाद आने वाले भी इसी टोल प्लाजा को पार करते हैं।