मारवाड़ी समाज में प्री-वेडिंग फंक्शन व शादी में रोड पर महिलाओं के नृत्य पर लगाई जायेगी रोक: बसंत मित्तल

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद बसंत कुमार मित्तल पहली बार रविवार को धनबाद पहुंचे। श्री मित्तल समाज के लोगों की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया। वे हीरापुर के अग्रसेन भवन में आयोजित धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन की आमसभा में शामिल हुए। 

मारवाड़ी समाज में प्री-वेडिंग फंक्शन व शादी में रोड पर महिलाओं के नृत्य पर लगाई जायेगी रोक: बसंत मित्तल

धनबाद। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद बसंत कुमार मित्तल पहली बार रविवार को धनबाद पहुंचे। श्री मित्तल समाज के लोगों की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया। वे हीरापुर के अग्रसेन भवन में आयोजित धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन की आमसभा में शामिल हुए। 

यह भी पढ़ें:धनबाद: स्वामी सहजानंद सरस्वती सेवा ट्रस्ट ने दी दामोदर प्रसाद सिंह चौधरी को भावभीनी श्रद्धांजलि
बसंत मित्तल ने बताया कि प्रांतीय अध्यक्ष बनने के बाद वे कुछ परिपाटी को बंद करने का प्रयास कर रहे हैं। अब मारवाड़ी समाज में प्री-वेडिंग फंक्शन और शादी में काकटेल पार्टी की परिपाटी को पूर्णत: बंद किया जायेगा। राष्ट्रीय मारवाड़ी सम्मेलन के निर्देश पर इसका अनुपालन किया जाएयेगा। प्री वेडिंग फंक्शन और काकटेल पार्टी सही नहीं है। शादी के मौके पर सड़कों पर समाज के महिलाओं के नृत्य पर भी रोक लगाई जायेगी। धार्मिक अनुष्ठान अलग बात है, लेकिन शादी-विवाह में रोड पर महिलाओं का नृत्य सही परिपाटी नहीं है।

10 हजार मेंबर्स बनेंगे, 200 शाखाएं खुलेंगी

बसंत कुमार मित्तल ने बताया कि झारखंड में मारवाड़ी सम्मेलन का 10 हजार नये सदस्य बनाए जाएंगे। 200 नई शाखाएं खोलीं जाएंगी। राज्य के 24 जिले में अग्रसेन भवन में अपना कार्यालय होगा। इसके अलावा दादी मंदिर और श्याम मंदिर भी बनायेजाएंगे। कार्यालय के लिए अलमीरा आदि सामान संगठन की ओर से दिए जायेंगे। इसकी शुरुआत धनबाद जिले से की जायेगी।

धनबाद में 18 को चुनाव

धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के सत्र 2020-22 की आमसभा अध्यक्ष योगेंद्र तुल्सयान की अध्यक्षता में हुई। संचालन सचिव आरबी गोयल ने किया। कोषाध्यक्ष विवेक पसारी ने वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। धन्यवाद ज्ञापन विनोद पसारी ने किया। आगामी सत्र 2022-24 के लिए नये पदाधिकारियों के चयन के लिए मुख्य चुनाव पदाधिकारी के रूप में सीए ललित झुनझुनवाला एवं अनिल गुप्ता को मनोनीत किया गया। आगामी सत्र के लिए दो प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार अग्रवाल एवं कृष्णा अग्रवाल चुनाव मैदान में हैं। 18 अगस्त को चुनाव की तिथि तय की गई। काउंटिंग के बाद शाम को नये अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी। बैठक में पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, शंभूनाथ अग्रवाल, जीतेंद्र अग्रवाल, अनिल मुकीम, डीएन चौधरी, राजेश रिटोलिया, संतोष जालान, श्रवण खेतान, प्रदीप अग्रवाल, किशन वीरू शंघाई, शिव प्रकाश लाटा, सुभाष रिटोलिया, दीपक रुइया, सुभाष राजगढ़िया आदि मौजूद थे।