लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने वाली जीप का नहीं है इंसोरेंस, मिनिस्टर अजय मिश्रा के नाम है रजिस्ट्रेशन

लखीमपुर खीरी उपग्रव में जिस थाड़ जीप से कुचलकर किसानों की दर्दनाक मौत हुई थी उसका इसोरेंस ही नहीं था। इस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी के नाम से है। परिवहन ऐप के पब्लिक डोमेन में उपलब्ध जानकारी से यह खुलासा हुआ है। 

लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने वाली जीप का नहीं है इंसोरेंस, मिनिस्टर अजय मिश्रा के नाम है रजिस्ट्रेशन

लखनऊ। लखीमपुर खीरी उपग्रव में जिस थाड़ जीप से कुचलकर किसानों की दर्दनाक मौत हुई थी उसका इसोरेंस ही नहीं था। इस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी के नाम से है। परिवहन ऐप के पब्लिक डोमेन में उपलब्ध जानकारी से यह खुलासा हुआ है। 

कांगो में नदी में नाव पलटी, 100 से ज्यादा लोग डूबे, अब तक 51 बॉडी मिले, दर्जनों लापता
मिनिस्टर के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ दर्ज एफआइआर में थार जीप का उल्लेख है। परिवहन ऐप में उपलब्ध जानकारी के अनुसार तीन अक्तूबर को तिकुनिया में जिस महिंद्रा थार (UP31 AS 1000) से कथित तौर पर किसानों को कुचला गया था उसका रजिस्ट्रेशन केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी के नाम से है। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन 14 जुलाई 2017 को हुआ था। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की वेबसाइट के अनुसार जिस जीप से से हादसा हुआ है उसका इसोरेंस13 जुलाई 2018 को खत्म हो गया था।
ऐसे में मुआवजा देने की जिम्मेदारी गाड़ी ऑनर की
गाड़ी के रजिसट्रेशन के दिन न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपलेन ने ने एक साल के लिए इंसेरेंस किया था। एआरटीओ आलोक सिंह ने बताया की वह गाड़ी का निरीक्षण जल्द करेंगे। उन्होंने बताया कि अगर गाड़ी का इंसोरेंस नहीं होता है तो गाड़ी से दुर्घटना की स्थिति में मुआवजा देने की जिम्मेदारी गाड़ी ऑनर की होती है। 
थार में बैठकर फायरिंग करने का आरोप
आशीष मिश्रा के खिलाफ दर्ज एफआईआर में भी उक्त महिंद्रा थार जीप का उल्लेख है। एफआइआर में कहा गया है कि आशीष मिश्रा अपनी थार महिंद्रा गाड़ी में बांयी सीट पर बैठकर फायरिंग करता हुए भीड़ को रौंदकर आगे बढ़ा। फायरिंग के कारण किसान गुरविंदर सिंह (22) की मौत हो गई। हाई स्पीड से आती जीप ने सड़क के दोनों तरफ खड़े किसानों को दरिंदगी पूर्वक रौंद दिया। महिंद्रा थार के अलावा घटना वाले दिन फॉर्च्युनर (UP32KM0036) और एक अज्ञात वाहन (स्कॉर्पियो महिंद्रा गाड़ी) का भी इस्तेमाल हुआ था।आक्रोशित किसानों ने थार में आग लगा दी थी।