टीचर ने गर्ल स्टूडेंट को हिजाब हटाने को कहा, एक्स सीएम बोले- पुदुचेरी को कर्नाटक ना बनने दें

सीनीयर कांग्रेस लीडर व पुद्दुचेरी के एक्स सीएम वी नारायणसामी ने सीएम एन रंगासामी से अपील की है कि अल्पसंख्यकों के धार्मिक रीति-रिवाजों में दखलअंदाजी करने वालों के खिलाफ वो मुंह खोलें। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाए ताकि केंद्र शासित प्रदेश की धार्मिक शांति की सुरक्षा की जा सके।

टीचर ने गर्ल स्टूडेंट को हिजाब हटाने को कहा, एक्स सीएम बोले- पुदुचेरी को कर्नाटक ना बनने दें

नई दिल्ली। सीनीयर कांग्रेस लीडर व पुद्दुचेरी के एक्स सीएम वी नारायणसामी ने सीएम एन रंगासामी से अपील की है कि अल्पसंख्यकों के धार्मिक रीति-रिवाजों में दखलअंदाजी करने वालों के खिलाफ वो मुंह खोलें। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाए ताकि केंद्र शासित प्रदेश की धार्मिक शांति की सुरक्षा की जा सके।

धनबाद: शूटर अमन सिंह के नाम पर डेको मैनेजर मधु सिंह से मांगी दो लाख रुपये रंगदारी,आरोपी अरेस्ट
पत्रकारों से वर्चुअल माध्यम से बातचीत में नारायणसामी ने कहा कि पड़ोसी अरियानकुप्पम के एक स्कूल में टीचर ने क्लास के दौरान गर्ल स्टूडेंट को हिजाब हटाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि टीचर द्वारा छात्रा को इस तरह का आदेश देना बेहद निंदनीय है। इससे साफ पता चलता है कि शिक्षक अल्पसंख्यक समुदाय की धार्मिक रिवाजों में दखलअंदाजी कर रहे हैं।' इस घटना का जिक्र करने के बाद उन्होंने सीएम से हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए कहा कि शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाए ताकि यहां सामाजिक सौहार्द और शांति बनी रहे।
नारायणसामी ने कहा कि कुछ ऐसी रिपोर्ट्स भी हैं जिनमें कहा जा रहा है कि होम मिनिस्टर व एजुकेशन ए नमासिव्यम के विधानसभा क्षेत्र मन्नादीपेट में स्थित एक स्कूल में जबरन योग करवाया जा रहा है। एक्स सीएम ने कहा कि यह दोनों मुद्दे शांति से प्रेम करने वाले पुद्दुचेरी के लोगों के लिए गंभीर हैं। नारायणसामी ने कहा कि कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद ठीक नहीं। उन्होंने कहा कि ऐसे हालात पुद्दुचेरी में नहीं बनना चाहिए। उन्होंने प्रदेश की सरकार से अपील की वो राज्य में ऐसे मुद्दों को सिर ना उठाने दें।