धनबाद: शूटर अमन सिंह के नाम पर डेको मैनेजर मधु सिंह से मांगी दो लाख रुपये रंगदारी,आरोपी अरेस्ट

झारखंड की राजधानी रांची के होटवार जेल में बंद यूपी के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर शूटर अमन सिंह के नाम पर सुदामडीह रिवर साइड निवासी व डेको के मैनेजर मधुसूदन सिंह उर्फ मधु सिंह से फोन पर दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई है। पैसे नही देने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने बस्ताकोला निवासी आरोपी युवक दिगविजय सिंह को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। 

धनबाद: शूटर अमन सिंह के नाम पर डेको मैनेजर मधु सिंह से मांगी दो लाख रुपये रंगदारी,आरोपी अरेस्ट
  • पैसे देने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी 
  • मधु सिंह व उनका परिवार में डर व दहशत में

धनबाद। झारखंड की राजधानी रांची के होटवार जेल में बंद यूपी के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर शूटर अमन सिंह के नाम पर सुदामडीह रिवर साइड निवासी व डेको के मैनेजर मधुसूदन सिंह उर्फ मधु सिंह से फोन पर दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई है। पैसे नही देने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने बस्ताकोला निवासी आरोपी युवक दिगविजय सिंह को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। 

बिहार: एक्स डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को पुश्तैनी जमीन में हिस्सा मिलेगा या नहीं, मां ने कही यह बात
रंगदारी के लिए धमकी भरी फोन आने के बाद से मधु सिंह व उनका परिवार डर व दहशत के माहौल में हैं। वहीं मधु सिंह ने मामले की जानकारी टेलीफोन पर धनबाद एसएसपी, सिटी एसपी, सिन्दरी डीएसपी व सुदामडीह पुलिस को दी। सुदामडीह पुलिस ने उक्त नबंर को मोबाइल सर्विलांस में लगाकर टावर लोकेशन से आरोपी युवक दिगविजय सिंह को झरिया पुलिस के सहयोग से बस्ताकोला से कस्टडी में लिया। पुलिस जांच में जुट गई है।

शूटर अमन का भाई बनकर रंगदारी मांगने वाले दिग्विजय को पुलिस ने भेजा जेल
सुदामडीह रिवर साइड निवासी डेको राजापुर परियोजना के प्रबंधक मधुसूदन सिंह उर्फ मधु सिंह से शूटर अमन सिंह का भाई बनकर दो लाख की रंगदारी फोन से मांगने के आरोपित बस्ताकोला निवासी युवक दिग्विजय को सुदामडीह थाना पुलिस ने बुधवार को मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। वहीं अभी भी मधु व उनका पूरा परिवार भय के माहौल में है। सुदामडीह थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने कहा कि मधु सिंह की कंपलेन पर युवक पर रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया गया। आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है। 

अमन का भाई बन मांगी रंगदारी

डेको मैनेजर मधु सिंह को फोन करने वाले ने मंगलवार की सुबह छह बार फोन किया। पहली बार मधु सिंह ने फोन नही उठाया। दूसरी बार काल रिसीव किया तो फोन करने वाले ने कहा कि गैंगेस्टर अमन सिंह के भाई बोल रहे हैं। घर में एक बार बम पटकाया था न। दो लाख रुपए दे दो, नहीं तो फिर पटका जायेगा। इसके बाद फोन कट गया। तीसरी बार लगभग डेढ़ मिनट तक बात हुई। अब फोन करने वाले ने कहा कि पुलिस केस किये तो वापस आप बचियेगा नही। जब मधु ने कहा कि पैसा कहां से लायेंगे। तो फोन करने वाले ने कहा यह आप समझिए। जिंदा रहना है तो पैसा फोन पे कर दो। तो मधु सिंह ने कहा कि पैसा रहेगा तो ही न देंगे। नही रहेगा तो कहां से देंगे। फोन करने वाले ने कहा कि आपके पास अभी कितना है। तो मधु ने कहा कि अभी पैकेट में तो सौ - पचास रुपया है। तो फोन करने वाले ने कहा कि डेको का मालिक है। एक बार बचे हैं तो हमारे चलते। बम गिरा था डराने के लिए। अबकी बार डराया नही जायेगा। पचास हजार व जो कुछ है। इसी नंबर पर फोन पे कर दो। नही तो पूरा परिवार पर आफत आ जायेगी।