TMC एमपी नुसरत जहां ने कोलकाता में मां दुर्गा की पूजा की, पंडाल में किया पारंपरिक डांस, ढाक भी बजाया (देखें VIDEO)

TMC एमपी नुसरत जहां ने शनिवार को कोलकाता में मां दुर्गा की पूजा की। नुसरत दुर्गाष्टमी के मौके पर कोलकाता के सुरुचि संघ पहुंचकर मां दुर्गा का दर्शन किया। उन्होंने पारंपरिक वादन यंत्र ढाक नृत्य किया। ढाकियों के ढाक भी बजाया। 

TMC एमपी नुसरत जहां ने कोलकाता में मां दुर्गा की पूजा की, पंडाल में किया पारंपरिक डांस, ढाक भी बजाया (देखें VIDEO)

कोलकाता। TMC एमपी नुसरत जहां ने शनिवार को कोलकाता में मां दुर्गा की पूजा की। नुसरत दुर्गाष्टमी के मौके पर कोलकाता के सुरुचि संघ पहुंचकर मां दुर्गा का दर्शन किया। उन्होंने पारंपरिक वादन यंत्र ढाक नृत्य किया। ढाकियों के ढाक भी बजाया। 

न्यूज एजेंसी एएनआई ने फोटो और वीडियो जारी की हैं। इसमें दिख रहा है कि एकट्रेस व एमपी नुसरत जहां सुरुचि संघ के पंडाल में मां दुर्गा की दर्शन कर रही हैं। नुसरत पूजा करने के बाद ढाक की धुन पर नाच रही है।

वीडियो में दिख रहा है कि ढाक की धुन पर कुछ श्रद्धालु महिलाएं नृत्य कर रही हैं। बीच में नुसरत जहां नृत्य में उन महिलाओं का साथ देने लगती हैं। इसके बाद नुसरत जहां ढाकियों के साथ ढाक भी बजाती हैं। 

उल्लेखनीय है कि नुसरत जहां पिछले साल भी दुर्गा पूजा पंडाल गई थीं। उन्होंने 'सिंदूर खेला' में हिस्सा लिया था। मुस्लिम धर्माबलंबियों ने नुसरत के पूजा करने व  'सिंदूर खेला' में हिस्सा लेने पर काफी विवाद किया था। नुसरत ने कहा था कि वह सभी धर्मों के लोगों का सम्मान करती हैं।

पश्चिम बंगाल दुर्गा पूजा में औरतें 'सिंदूर खेला' में सिर से नाक तक सिंदूर लगाती हैं और मिठाईयां बांटती हैं। बंगाल में दुर्गा पूजा में सिंदूर खेला' काफी प्रसिद्ध है।