उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड 37238 नये कोरोना संक्रमित,199 की मौत, बीजेपी के दो एमएलए की गयी जान

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार से कोहराम में मचा हुआ है। स्टेट में शुक्रवार को 37238 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं।संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक 196 और मरीजों की मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड 37238 नये कोरोना संक्रमित,199 की मौत, बीजेपी के दो एमएलए की गयी जान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार से कोहराम में मचा हुआ है। स्टेट में शुक्रवार को 37238 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं।संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक 196 और मरीजों की मौत हो गई। कोरोना से शुक्रवार को बीजेपी के दो एमएलए की मौत हो गयी है। 

स्टेट में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा दस लाख से ज्यादा हो गया है। 

राजधानी लखनऊ में भी बीते 24 घंटे में 5,682 नये संक्रमित मिले हैं। 14 लोगों की मौत हुई है। लखनऊ में 24 घंटे में 7,165 लोग तथा प्रदेश में 22,566 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। इस दौरान 2,25,236 लोगों का सैंपल टेस्ट भी किया गया। स्टेट में सर्वाधिक 53475 एक्टिव केस लखनऊ में हैं। कानपुर में 1993 नये संक्रमित मिले हैं, नौ लोगों की मौत हुई है। प्रयागराज में 1954 संक्रमित मिले हैं, जबकि 12 ने दम तोड़ा है। वाराणसी में दस लोगों की मौत हुई है, 1483 नये संक्रमित मिले हैं। बरेली में 1221, झांसी में 1084, गौतमबुद्धनगर में 1064, मुरादाबाद में 1061,गोरखपुर में 991, गाजियाबाद में 815, गाजीपुर में 742, लखीमपुर खीरी में 737, चंदौली में 610, ललितपुर में 580 तथा बाराबंकी में 572 कोरोना के नये संक्रमित मिले हैं। 

स्टेट में ढाई लाख से अधिक एक्टिव केस हैं। लगभग 70 प्रतिशत लोग होम आइसोलेशन में हैं।कोरोना वायरस संक्रमण के नये स्ट्रेन से स्टेट में हर रोज मौत तथा नए संक्रमित मिलने का नया रिकॉर्ड बनता जा रहा है।सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा, किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के वीसी तथा संजय गांधी पीजीआई के डायरेक्टर व मेदांता लखनऊ के डायरेक्टर भी कोरोना पॉजिटिव हैं।अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि कल प्रदेश में 2,25,236 सैंपल की जांच की गई। अब तक कुल 3,93,00,000 सैंपल की जांच की गई है। स्टेट में अब तक 95,64,090 को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। 18,77,291 लोगों को दूसरी डोज भी दी गई है।

सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में के आठ डॉक्टर सहित 75 पॉजिटिव कोरोना संक्रमण के कारण इटावा की सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भी हॉट स्पॉट हो गई है। यहां के डॉ. अमित सिंह, डॉ. गौरव जैन, डॉ. दीपक सिंह, डॉ. प्रियंका, डॉ. सुयश अग्रवाल, डॉ. शशि, डॉ. शालिनी व डॉ. विशाल सिंह संक्रमित हैं। 
यूपी में दो दिनों के लिए कोरोना कर्फ्यू शुरू
कोरोना का दूसरी लहर की चेन तोड़ने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन यानी कोरोना कर्फ्यू की घोषणा की थी। शुक्रवार रात आठ बजे से 59 घंटे का कोरोना कर्फ्यू शुरू हो गया जो सोमवार सुबह सात बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान सिर्फ अतिआवश्यक सेवा यानी मेडिकल, पुलिस और बंदिश के साथ सरकारी परिवहन सेवा को छोड़कर बाकी लोगों का घर से निकलना पूर्णत: वर्जित रहेगा।सीएम योगी ने शुक्रवार को भी कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में इसे सख्ती से लागू किया जाए। इस अवधि में कोविड टीकाकरण का कार्य लगातार जारी रहेगा। वैक्सीनेशन के लिए लोगों को आवागमन की पूरी छूट रहेगी। औद्योगिक इकाइयां सतत संचालित रहेंगी। आवश्यक सेवाओं पर कोई रोक नहीं है। 

बीजेपी के दो एमएलए व एक एक्स मिनिस्टर की कोरोना से मौत
कोरोना से शु्क्रवार से बीजेपी के दो एमएलए की मौत हो गयी है।औरैया सदर से एमएलए रमेश दिवाकर की सुबह में मौत हो गई। वह मेरठ के मेडिकल कॉलेज में एडमिट थे।देर शाम राजधानी लखनऊ में पश्चिम क्षेत्र के बीजेपी एमएलए सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव का कोरोना से निधन हो गया है। सुरेश चंद्र श्रीवास्तव संक्रमण की चपेट में आने के बाद से अस्पताल में एडमिट थे।बताया जा रहा है कि सात दिन से वह वेंटिलेटर पर थे। यूपी सरकार के एक्स कैबिनेट मिनिस्टर नारायण सिंह सुमन की भी मौत हो गई।