बेरमो एमएलए अनूप सिंह को जेबीसीसीआइ मेंबर बनाने की अनुशंसा, रेड्डी ने सीआइएल चेयरमैन को भेजा पत्र

बेरमो एमएलए सह RCMS व फेडरेशन के प्रसिडेंट कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह को जेबीसीसीआइ मेंबर बनाने की अनुशंसा की गयी है।

बेरमो एमएलए अनूप सिंह को जेबीसीसीआइ मेंबर बनाने की अनुशंसा, रेड्डी ने सीआइएल चेयरमैन को भेजा पत्र
पिता राजेंद्र सिंह के साथ अनूप (फाइल फोटो)।
  • पिता की बराबरी करने में जुटे जयमंगल

नई दिल्ली। बेरमो एमएलए सह RCMS व फेडरेशन के प्रसिडेंट कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह को जेबीसीसीआइ मेंबर बनाने की अनुशंसा की गयी है। इंटक के नेशनल प्रसिडेंट डॉक्टर जी संजीवा रेड्डी ने कोल इंडिया के डीपी को पत्र लिखकर इंटक महासचिव राजेंद्र सिंह की जगह जेबीसीसीआई व सेफ्टी में उनके पुत्र विधायक जयमंगल सिंह को मेंबर एप्वाइंट करने को कहा है। 
उल्लेखनीय है कि इंटक के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन के बाद पिता की राजनीतिक विरासत को पुत्र कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह संभाल रहे हैं। कुमार जयमंगल हर उस पद पर पहुंचना चाहते हैं जहां पर उनके पिता विराजमान थे। पिता के निधन के बाद बेरमो विधानसभा उपचुनाव जीतकर झारखंड विधानसभा में पहुंच चुके हैं। अब मजदूर राजनीति में पैठ बनाने में जुट गये हैं। उनकी नजर अब कोल इंडिया मजदूरों के प्रतिनिधि के रूप में उन पदों पर है जिनपर राजेंद्र सिंह प्रतिनिधित्व करते थे। 

जेबीसीसीआइ के लिए इंटक प्रसिडेंट ने सीआइएल को लिखा पत्र 

इंटक प्रसिडेंट डॉक्टर जी संजीवा रेड्डी ने कोल इंडिया डीपी को पत्र लिखकर इंटक महासचिव राजेंद्र सिंह की जगह जेबीसीसीआई व सेफ्टी में एमएलए कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह और सेफ्टी कमेटी व स्टैंडराइजेशन कमेटी में सौभाग्य प्रधान को प्रतिनिधित्व देने के लिए कहा है।र फेडरेशन व आरसीएमएस के केंद्रीय अध्यक्ष के पद अनूप सिंह संभाल रहें है। पहले इस पद पर राजेंद्र प्रसाद सिंह थे। जबकि प्रधान एमसीएल में इंटक से सबंध्द यूनियन के अध्यक्ष है।

अभी कोल इंडिया की कमेटियों से बाहर है इंटक
इंटक फिलहाल कोल इंडिया की कमेटियों में श्रम मंत्रालय की रोक के बाद नहीं बैठ पा रही है। एमएलए अनूप सिंह ने केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में स्पष्ट रूप से कहा कि जल्द ही इस पर सकारात्मक निर्णय आ जाएगा। अन्य पब्लिक सेक्टर में इंटक से सबंध्द यूनियन के प्रतिनिधियों को बैठक में बुलाया जा रहा है। इस लिए आरसीएमएस को भी जगह मिलना चाहिए।.