रांची: कई थाना प्रभारियों का ट्रांसफर, तीन माह में ही अरविंद सिंह डेली मार्केट से हटकार बनाये गये जगन्नाथपुर थानेदार

राजधानी रांची में कई थानेदार को का ट्रांसफर किया है। इनमें 13 इंस्पेक्टर व दो सब इंस्पेक्टर हैं। एसएसपी ने इस संबंध में जिलादेश जारी कर दिया है।

रांची: कई थाना प्रभारियों का ट्रांसफर, तीन माह में ही अरविंद सिंह डेली मार्केट से हटकार बनाये गये जगन्नाथपुर थानेदार

रांची। राजधानी रांची में कई थानेदार को का ट्रांसफर किया है। इनमें 13 इंस्पेक्टर व दो सब इंस्पेक्टर हैं। एसएसपी ने इस संबंध में जिलादेश जारी कर दिया है।

लोकसभा में असदुद्दीन ओवैसी बोले- मुझे नहीं चाहिए जेड कटेगरी की सिक्युरिटी, मैंने छह फुट दूर से गोलियां देखीं है

हिदपीढ़ी थाना में पदस्थापित ज्ञानरंजन को बरियातु का थानेदार बनाया गया है।बरियातु थानेदार सपन महथा को पुलिस लाइन भेजा गया है। रिम्स सुरक्षा विभाग में तैनात इंस्पेक्टर रवि ठाकुर को गोदा थाना प्रभारी बनाया गया है. डेली मार्केट थानेदार अरविंद कुमार सिंह को जगन्नाथपुर थाना प्रभारी बनाया गया है। छह के अंदर ही डेलीमार्केंट से ट्रांसफर करर अरविंद सिंह को जगरनाथपुर भेजा जाना पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है।

जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह को पुलिस लाइन भेज दिया गया है। गोदा थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर को डेली मार्केट का थानेदार बनाया गया है। एससीएसटी थानेदार राधिका रमन मिंज को पुलिस लाइन व पुलिस लाइन से विनय कुमार सिंह को हिंदपीढ़ी का थानेदार बनाया गया है।बुंडू थाना प्रभारी रमेश कुमार को सोनाहातु सर्किल इंस्पेक्टर बनाया गया है। पुलिस लाइन से राय सौमित्र पंकज भूषण को बुंडू थाना प्रभारी बनाया गया है।

गोदा यातायात थाना प्रभारी असित कुमार मोदी को पुलिस लाइन भेजा गया है। नीरज को यातायात थाना प्रभारी गोंदा बनाया गया है। पुलिस लाइन से नवल किशोर प्रसाद को अंचल निरीक्षक बैरो बनाया गया है।पंकज कच्छप को एससी एसटी थाना प्रभारी बनाया गया है।मांडर थाना प्रभारी एसआइ राणा जंग बहादुर सिंह को मैक्लुस्कीगंज प्रभारी बनाया गया है।