रांची: लव, शादी व धोखा, यही कातिल बेलाल की कहानी, सूफिया की मर्डर कर बॉडी जंगल में फेंका, सिर खेत में दफनाया

रांची पुलिस ने ओरमांझी में सूफिया परवीन की सर काटकर मर्डर केस का 11 दिनों में खुलासा कर आरोपी शेख बेलाल को भी दबोच लिया है। मामले की जांच कर रही पुलिस को मामले में नयी-नयी जानकारी मिल रही है।ऐसी संभावना है कि शेख बेलाल ने वेब सीरीज आश्रम देखकर ही इस सुफिया को अंजाम दिया है। 

रांची: लव, शादी व धोखा, यही कातिल  बेलाल की कहानी, सूफिया की मर्डर कर बॉडी जंगल में फेंका, सिर खेत में दफनाया

रांची। रांची पुलिस ने ओरमांझी में सूफिया परवीन की सर काटकर मर्डर केस का 11 दिनों में खुलासा कर आरोपी शेख बेलाल को भी दबोच लिया है। पुलिस पूछताछ में बेलाल ने चौंकाने वाली जानकारी दी है। बेलाल सूफिया को जंगल में यह कहकर ले गया था कि वह अपनी पहली पत्नी की मर्डर कर देगा। लेकिन प्यार की इस खौफनाक साजिश में उसने सूफिया की ही मर्डर कर दी। उसने पुलिस को बताया है कि पहली पत्नी को तलाक देने के दबाव के चलते सूफिया को क्रूरता से मार डाला। सूफिया बेलाल की कथित तौर पर दूसरी पत्नी थी।

प्रेशर के कारण मार सूफिया की मर्डर किया

बेलाल ने पुलिस को बताया है कि सूफिया को बदले की भावना से प्रेशर में वह सुफिया की मर्डर किया था। सूफिया उसे पहली पत्नी साबो खातून को लगातार तलाक देने का प्रेशर बना रही थी। इससे पहले वह दहेज प्रताडऩा का केस और आर्म्स एक्ट के केस में उसे जेल भी भिजवाया था। जेल से छूटने के बाद सूफिया फिर से पहली पत्नी को छोडऩे का प्रेशर दे रही थी। वह प्लानिंग कर साजिश के तहत सूफिया  को जंगल ले गया। वहां गला काटकर मर्डर कर दी और सिर को धड़ से अलग कर दिया था।बेलाल सूफिया को यह कहकर पतरा जंगल ले गया कि वहां वह पहली पत्नी साबो खातून की मर्डर कर देगा। लेकिन उल्टे उसने सूफिया को ही मार डाला। गला घोंट कर सुफिया की करने के बाद धारदार दाउली से सिर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद सिर को प्लास्टिक के बैग में भरकर अपने घर से कुछ दूर खेत में ले जाकर गाड़ दिया था। सूफिया की बॉडी से सभी कपड़े उतारकर वह अपने साथ ले गया था। बाद में उसने कपड़े को जला दिया।

ठिकाना बदल-बदल कर छुपता रहा बेलाल

मर्डर में अपना नाम आने के बाद बेलाल बार-बार ठिकाना बदलने लगा। न्यूज पेपर और टीवी के माध्यम से पुलिस की गतिविधियों पर नजर रख रहा था। बुधवार की रात बेलाल  पांचा गांव में अपने एक दोस्त के घर पर रुका था। गुरुवार को वहां से निकलने के लिए ऑटो से भाग रहा था लेकिन पकड़ा गया। उल्लेखनीय है कि तीन जनवरी को अज्ञात युवती की लाश मिलने के बाद 12 जनवरी को युवती का सिर रांची के पिठौरिया पुलिस स्टेशन एरिया के चंदवे बस्ती स्थित खेत से बरामद किया था। सिर को खेत में दफना दिया गया था।उसमें नमक डाला था ताकि सिर पूरी तरह गल जाए।बॉडी की पहचान नहीं हो सके इसलिए शेख बेलाल ने युवती के सिर को काटकर अलग-अलग जगह पर फेंका। धड़ को जंगल में फेंका और सिर को लगभग दो किलोमीटर दूर अपने खेत में दफनाया।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार पहले लड़की की गला दबाकर हत्या की गई, उसके बार सिर और चेहरे पर 15 बार वार किया गया।

वेब सीरीज आश्रम के चैप्टर देखकर बनाया प्लान!

संभावना जतायी जा रही है कि वेब सीरीज आश्रम के चैप्टर वन में एक लड़की को जंगल में मारकर दफनाने के तरीके का इस्तेमाल सुफिया मर्डर केस में किया गया है। वेब सीरीज के थीम पर ही बॉडीको जंगल में फेंका गया। सिर को दो किलोमीटर दूर जमीन में दफना दिया गया। वेब सीरीज में एक लड़की की मर्डर कर जंगल में दफनाने का दृश्य फिल्माया गया है।इस कारण लंबे समय तक लड़की के परिवार के लोगों को उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाती। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जांच कर कई अलग अलग तथ्य मिलते हैं। ठीक इसी तरह सुफिया मर्डर को अंजाम देकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया। हलांकि लड़की के परिजनों के बयान के आधार पर की गई जांच में इस मर्डर केस में कड़ी से कड़ी जुड़ती चली गयी।
फ्लैश बैक
ओरमांझी पुलिस ने तीन जनवरी को  जीराबार जंगल से एक युवती की सिरकटी बॉडी बरामद की थी। कई दिनों बाद चान्हो की दंपत्ति ने बॉडी की पहचान अपनी बेटी सुफिया के रुप में की। पुलिस जांच में के चंदवे निवासी शेख बेलाल का क्लू मिला। इसके बाद पुलिस ने मंगलवार 12 जनवरी को बेलाल की पहली पत्नी शब्बो खातून की निशानदेही पर रेलवे ट्रैक के पास से खेत में युवती का सिर बरामद किया था। सिर को गलाने के लिए वहां भरपूर मात्रा में नमक डाल दिया था। बेलाल की लगातार जोरशोर से तलाश जारी थी। संदिग्ध ठिकानों पर पुलिस की टीम छापेमारी कर रही थी। आखिरकार मोस्ट वांडेट बेलाल भी 14 जनवरी को पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया।

पांच लाख ईनाम की घोषणा
रांची पुलिस इस मामले में सुराग देने वाले को पांच लाख का ईनाम देने की घोषणा की थी। पहले 25 हजार का इनाम घोषित किया था। इसके बाद यह राशि बढ़ाकर 50 हजार की गयी। आठ जनवरी को मर्डर केस की जांच के लिए घटनास्थस पर पहुंचे एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने घोषणा की थी कि सुराग देने वाले को पांच लाख ईनाम दिया जायेगा।